IND W vs SA W: भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच तीन T20 सीरीज का आगाज आज से शुरू होगा| यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में भारतीय समयानुसार रात 7:00 बजे शुरू होगा वहीं टॉस 6:30 में होगा| चलिए इस मैच से जुड़ी खबरों को पढ़ते है|
विस्तार
तीन मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका की महिला टीम को हराने के बाद, मेज़बान भारत अब तीन मैचों की सीरीज़ के पहले टी-20 मैच में मेहमान टीम से भिड़ने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीरीज़ के पहले मैच में आमने-सामने होंगी। इस मैच में द.अफ्रीका की टीम भारत के हालिया दौरे पर पहली जीत की तलाश में उतरेगी।

पिछले 5 मैचों में दोनों टीमों के हालिया फ़ॉर्म की बात करें तो द.अफ्रीका की टीम तीन हार का सामना कर चुकी हैं, जबकि दो मैच जीत चुकी हैं। दूसरी ओर, भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में खेले गए पिछले 5 मैचों में से सभी मैचों में जीत हाशिल किया है| इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के पास होगी वहीं द.अफ्रीका की कमान लौरा वोल्वार्ड्ट के पास है।
IND W vs SA W मैच शेड्यूल
T20I Match | Venue | Time |
1st T20I | एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई | 7:00 PM |
2nd T20I | एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई | 7:00 PM |
2nd T20I | एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई | 7:00 PM |
IND W vs SA W हेड टू हेड
मैच | भारत जीता | द.अफ्रीका जीता | कोई परिणाम नहीं |
16 | 9 | 6 | 1 |
भारतीय महिला और दक्षिण अफ्रीका महिला दोनों टीमों ने अब तक 16 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने 9 जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका 6 मौकों पर विजयी रही है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया हथा था|
MA चिदम्बरम चेन्नई Weather Report
रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई में शाम 6 बजे तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। उस वक्त बारिश की संभावना 49 प्रतिशत तक है। हालांकि मैच के शुरू होने यानी 7 बजे बारिश की संभावना 34 प्रतिशत तक होगी। वही रात 10 बजे बारिश की संभावना 71 प्रतिशत तक है। ऐसे में बारिश निश्चित तौर पर खलल डाल सकती है|

MA चिदम्बरम चेन्नई पिच रिपोर्ट
चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार होती है। बारिश की वजह से पिच पर निश्चित तौर पर नमी होगी इस वजह से तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है। चेन्नई में टी-20 मैचों में आमतौर पर बड़े स्कोर नहीं बनते हैं। चेन्नई में टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलरा अभीतक भारी रहा है| ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला करेगी। हालांकि बारिश की वजह से अगर मैच में ओवर कटते हैं या मैच छोटा होता है तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11
भारतीय महिला टीम की प्लेयिंग 11:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर|
द. अफ्रीका महिला टीम की प्लेयिंग 11:
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, सिनालो जाफ्ता, मारिज़ैन कप्प, अयाबोंगा खाका, एम क्लास, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने|
इसे भी पढ़ें: