IND-W vs SA-W 2nd T20I Preview: द. अफ्रीका से पिछला हिसाब चुकाने उतरेगी भरतीय महिला… देखें कैसा होगा पिच

By Bhagirath Das

Published on:

IND-W vs SA-W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND-W vs SA-W: भारत को पहले मुकाबले में मिली हार की बराबरी करने उतरेगी टीम इंडिया| भारत की महिला टीम अब इस सप्ताह के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही T20I श्रृंखला में बराबरी करना चाहेगी। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 12 रन हार मिली और फिलहाल वह सीरीज में पिछड़ रहा है।

विस्तार

भारतीय महिला और दक्षिण अफ्रीका महिला के बीच टी-20 सीरीज अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। दोनों टीमें रविवार, 7 जुलाई को चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मेजबान टीम ने सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से की और पहले टी-20 मुकाबले में जीत हाशिल किया|

IND-W vs SA-W
भारतीय महिला टीम के खिलाडी

हलाकि यह मैच बहुत रोमांचक होगा, अगर यह मैच भारत जीतती है तो दोनों इस सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेंगें| एक के बाद एक मैच हारने के बाद प्रोटिया विमेन ने ईस्ट-20 सीरीज में वापसी की और अपने भारत को 12 रनों के अंतर से हराया। भारतीय महिला टीम ने क्लीन स्वीप का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब यह संभव नहीं है, तो वे चीजों को पलटना चाहेंगी और निर्णायक गेम के लिए मजबूर करेंगी।

पिच रिपोर्ट

MA चिदंबरम स्टेडियम में शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है| । साथ ही इस पिच पर स्पिनर्स का रोल भी अहम होता है। तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज इस पिच पर खूब रन बना सकते हैं। चेन्नई में टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलरा अभीतक भारी रहा है| 

MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में अब तक 7 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 6 रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 156 रन रहा है। ये भी जान लीजिए कि यहां सर्वाधिक स्कोर 189 रन बना है।

IND-W vs SA-W Head to Head

दोंनो टीमों के बीच 7 मैच खेले(टी-20)

2024- दक्षिण अफ्रीका 12 रन से जीता

2023- दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट से जीता

2023 – कोई परिणाम नहीं

2023- भारत 27 रन से जीता

2021- भारत 9 विकेट से जीता

2021- दक्षिण अफ्रीका 6 विकेट से जीता

IND-W vs SA-W
द. अफ्रीका महिला टीम के खिलाडी

Weather Report

रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई में इस सप्ताह के अंत में दूसरे टी-20 मैच के दौरान तूफान आने की आशंका है और बारिश की 80 प्रतिशत संभावना है। तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। आर्द्रता का स्तर 84 प्रतिशत से अधिक नहीं होने की उम्मीद है जबकि 15 किमी/घंटा से 25 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना है।

दोनों टीमों की संभावित प्प्लायिंग 11

भारतीय महिला संभावित टीम:

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमालथा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, सोभाना आशा, रेणुका सिंह।

द. अफ्रीका महिला संभावित टीम:

लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, मारिजाने कैप, क्लो ट्राईऑन, नदीन डी क्लर्क, ऐनी बॉश, एनेरी डर्कसेन, एलिज-मारी मार्क्स, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबाँगा खाका।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment