IND W vs SA W Pitch Report: चेपॉक में गेंदबाजों या बल्लेबाजों को होगा राज? जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट

By Bhagirath Das

Published on:

IND W vs SA W Pitch Report

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND W vs SA W Pitch Report:  भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच तीन T20 सीरीज का आगाज आज से शुरू होगा| यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में भारतीय समयानुसार रात 7:00 बजे शुरू होगा| भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका महिला टीम के लिए अभी तक कुछ अच्छा नहीं घटा है। चलिए MA चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई के पिच के बारे में पढ़ते है|

भारतीय महिला टीम का हालिया फॉर्म

भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच पहली टी-20 मैच चेपॉक में खेला जाएगा। MA चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समायनुसार शाम 7 बजे मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इससे पहले वनडे सीरीज और एकमात्र टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को हरा चुकी है। जहाँ अबतक भारतीय टीम का पलरा भारी रहा है, वही द.अफ्रीका महिला की टीम अपनी पहली जीत के लिए उतरेगी|

IND W vs SA W Pitch Report
स्मृति मंधना फोटो: ICC

अभी भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पूरा दौर चल रहा है| इस सीरीज से पहले भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी टी-20I सीरीज 2-1 से गंवाई है। भारत टी-20I सीरीज को भी जीतने के इरादे से उतरेगा।

IND W vs SA W Pitch Report

MA चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में पिच हमेशा ही गेंदबाजों मददगार साबित हुई है। बारिश की वजह से पिच पर निश्चित तौर पर नमी होगी इस वजह से तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है। साथ ही इस पिच पर स्पिनर्स का रोल भी अहम होता है। तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज इस पिच पर खूब रन बना सकते हैं। चेन्नई में टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलरा अभीतक भारी रहा है| यहां आखिरी बार 2016 में इंग्लैंड और पाकिस्तान महिला टीम के बीच टी-20I मैच खेला था। कुल 228 रन बने थे और 15 विकेट गिरे थे।

MA चिदम्बरम चेन्नई Weather Report

रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई में शाम 6 बजे तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। उस वक्त बारिश की संभावना 49 प्रतिशत तक है। हालांकि मैच के शुरू होने यानी 7 बजे बारिश की संभावना 34 प्रतिशत तक होगी। वही रात 10 बजे बारिश की संभावना 71 प्रतिशत तक है। ऐसे में बारिश निश्चित तौर पर खलल डाल सकती है|

IND-W vs SA-W हेड टू हेड

भारतीय महिला और दक्षिण अफ्रीका महिला दोनों टीमों ने अब तक 16 टी-20 मैच आपसमें खेले हैं, जिनमें से भारत ने 9 जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका 6 मौकों पर विजयी रही है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया हथा था|

IND W vs SA W Pitch Report
लौरा वोल्फार्ट और मरिज़ना केप फोटो: जागरण

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

भारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी|

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम:

लौरा वोलवार्ड (कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, सिनालो जाफ्ता, मेरिजेन कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुने लुस, एलिज-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायोन|

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment