IND-W vs SA-W: 2nd ODI Match Preview, पिच रिपोर्ट, ड्रीम टीम, Possible Playing 11

By Bhagirath Das

Updated on:

IND-W vs SA-W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

India Women vs Sauth Africa Women, ODI: भारत और साऊथ अफ्रीका महिला टीम के बीच 3 मैचों की ODI Series का आज दूसरा मुकाबला खेला जायेगा| यह मैच भारत के बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा| फले मैच में भारतीय महिला टीम से शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बहुत बड़ी जीत हाशिल किया था| ODI सीरीज के दुसरे मुकाबले में भी भारत की महिला टीम मैच को जीतकर इस 3 मैच की सीरीज में ट्राफी में जीत हाशिल करना चाहेगी|

IND-W vs SA-W

1st ODI 143 रनों से मिली थी जीत

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 143 रनों से जीत दर्ज की थी। मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए थे। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 127 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे अधिक 117 रनों की पारी खेली थी।

IND-W vs SA-W
शतक के बाद स्मृति मंधना

और वही बाकि बचे बल्लेबजो में दीप्ति शर्मा ने 48 गेंदों में 3 चौके के मदद से 37 रनों की पारी खेली और उसके साथ पुजा ने भी 42 गेंदों में 3 चौको के मदद से 31 रनों की पारी खेली थी|

266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 37.4 ओवर में 122 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से आशा शोभना ने सबसे अधिक चार विकेट झटके। साऊथ अफ्रीका महिला टीम के तरफ से सुने लुस ने 33 रन, मैरिज़ेन कप्प ने 24 रन और सिनालो जाफ्ता ने 27 रन बनाये| इस तरह भारत ने इस मुकाबले को 143 रनों से अपने नाम कर लिया।

IND-W vs SA-W
विकेट लेने के बाद भारतीय महिला टीम

इसे भी देखें

  1. Haris Rauf ने Fan के साथ की मारपीट! बीवी के रोकने पर भी नहीं रुके Haris
  2. USA vs Sauth Africa: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, Super 8 में साऊथ अफ्रीका को चौकाने का प्रयास करेगा USA
  3. Team India के नये Coach होंगे Gautam Gambhir, BCCI Office में Interview, सभी शर्ते मंजूर

Pitch Report

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों के लिए ही अच्छी मानी जाती है। यहां तेज गेंदबाज और स्पिनर को मदद मिलती है। जबकि बल्लेबाज भी इस पिच पर बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहते हैं। Mostly इस पिच पर तेज गेंदबाजो को मदद मिलाती है, ग्राउंड छोटा होने के कारण इस पिच पर बड़े-बड़े स्कोर बनते है| इस पिच पर पहली पारी का Avg. स्कोर 251 रन है।

Possible Playing 11

भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा याादव, आशा शोभना, रेणुका सिंह।

साऊथ अफ्रीका महिला टीम : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमीन ब्रिट्स, एनीकी बोश, सुने लुस, मारिजन्ने कप्प, एनिरी डेरेक्सन, नोंडुमिसो शांगसे, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), मासबाटा क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, ऐयाबोंगा खाका|

Bhagirath Das

Leave a Comment