IND W vs SL W: महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने भारत को हराकर पहली बार जीता महिला एशिया कप का ख़िताब| कप्तान चमारी अटापट्टू ने खेली शानदार 61 रनों की पारी और एशिया कप टाइटल को अपने नाम किया|
विस्तार
महिला एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की| रविवार को दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम 8 विकेट से विजयी हुई| इसी के साथ उसने पहली बार महिला एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक रन बनाये, उसने 47 गेंद में 60 रनों की पारी खेली|

हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी, उनके बल्ले से केवल 11 रन निकले| लेकिन आखिरी 6 ओवरों में जेमिमा रोड्रीगेज और रिचा घोष ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की दोनों ने, रोड्रीगेज ने 16 गेंद में 29 और रिचा घोष ने 14 गेंद में 40 रन की तुफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर 165 तक पहुँचने में सफल रही|
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही विश्मी गुणारत्ने एक रन बनाकर आउट हुए| उसके बाद कप्तान चमारी अटापट्टू और हर्षिता समाराविक्रमा के बीच 87 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई, वही अटापट्टू को दीप्ति शर्मा ने 61 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया| उसके बाद हर्षिता एक छोर से क्रीज़ पर डटी रहीं और उनका साथ कविशा दिलहारी ने दिया, उसने 16 गेंद में 30 रन की पारी खेली| दूसरी ओर हर्षिता ने 51 गेंद में 69 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया|
पहली बार बनीं श्रीलंका चैंपियन
महिला एशिया कप को जीतकर श्रीलंका ने इतिहास बनाया है, यह उसका पहला ख़िताब था| लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अपना पहला विकेट जल्दी खो दिया था| विश्मी गुनारत्ने एक रन बनाकर रन आउट हो गईं| हालांकि, कप्तान चमारी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा ने टीम के लिए शानदार साझेदारी किया और टीम को जीत तक पहुँचाया| दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| कप्तान अटापट्टू ने 61 रन की पारी खेली और उसके साथी समरविक्रमा नाबाद 69 रन बनाए| भारत के तरफ से दीप्ति शर्मा को सिर्फ एक विकेट मिला|
भारत की हार के वजह
भारतीय टीम की इस हार की वजह खराब गेंदबाजी और खराब फील्डिंग से हुई| कप्तान हरमनप्रीत कौर ने समरविक्रमा का आसान कैच छोड़ा| जिन्होंने 51 गेंद की नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के की मदद से 69 रन बनाए| उसके बाद कप्तान ने 43 गेंद में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 61 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को हिला दिया|

कप्तान के आउट होने के बाद समरविक्रमा ने कविशा दिलहरी के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 गेंद में 73 रन की खतरनाक साझेदारी कर टीम को सफलता दिलाई| जी का छक्का लगाने वाली दिलहरी ने 16 गेंद की नाबाद 30 रन तुफानी पारी खेली| साथ ही दिलहरी ने गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर दो विकेट भी लिए थे|
चमारी अटापट्टू और हर्षिता समाराविक्रमा ने जड़े फिफ्टी
दोनों ने दमदार तरीके से अर्धशतक पारी खेली और टीम को मैच जिताने में अहम योगदान निभाया| दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| चामरी ने 10वें ओवर में रेणुका के खिलाफ चौका जड़ 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया| कप्तान ने 43 गेंदों में 61 रन बनाये, हलाकि वे नाबाद रह नहीं सके| वही हर्षिता समाराविक्रमा ने 51 गेंद की नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के की मदद से 69 रनों की शानदार पारी खेली|
भारत का 8वीं बार चैंपियन बनने से सपना टुटा
भारतीय महिला टीम एशिया कप में अपना 9वां फाइनल मैच खेल रही थी। सभी को लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से अपना 8वां खिताब जीत जाएगी| लेकिन श्रीलंका ने भारत का विजयी रथ रोक दिया| इससे पहले भारत ने एक भी मैच नहीं हरा था| श्रीलंका ने पहली बार महिला एशिया कप का ख़िताब अपने नाम किया|
IND W vs SL W: दोनों टीमों की प्लेयिंग 11
भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह|
श्रीलंका: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, सचिनी निसानसाला|
यह भी पढ़ें: