IND W vs SL W: भारतीय महिला टीम के पास इतिहास रचने का मौका, रिकॉर्ड 8वीं बार खिताब जीतेगी महिला ब्रिगेड?

By Bhagirath Das

Published on:

IND W vs SL W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND W vs SL W: महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मुकबला मेजबान श्रीलंका और भारत महिला टीम के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में 28 जुलाई को खेला जायेगा| भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार है, लेकिन श्रीलंका को कमतर आंकना गलत होगा| जानें दोनों टीमों की मजबूती, कमजोरी और स्क्वाड|

IND W vs SL W: Asia Cup 2024 Final

मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी 8वीं बार ख़िताब को अपने नाम करना चाहेगी| महिला एशिया कप फाइनल का मुकाबला रविवार को शाम 7:00 बजे से रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| इस एशिया कप में दोनों ही टीमें अभी तक अजेय रही रही है, दोनों टीमे अपने ग्रुप स्टेज के सारे मुकाबले जीतकर आ रही है|

IND W vs SL W
भारतीय टीम के महिला खिलाड़ी फोटो: BCCI WOMEN

IND W vs SL W: दोनों टीमों का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन

भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को सात विकेट से, संयुक्त अरब अमीरात को 78 रन से और नेपाल को 82 रन से हराया था| और सेमीफाइनल में उसने बांग्लादेश को 10 विकेट से पराजित किया था| वही मेजबान श्रीलंका भी अपने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीती है|

श्रीलंका ने श्रीलंका ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट, मलेशिया को 144 रन और थाईलैंड को 10 विकेट से हराया है| और सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही| महिला एशिया कप का फाइनल मुकाबला 27 जुलाई रविवार को खेला जायेगा|

IND W vs SL W
श्रीलंका महिला टीम के खिलाड़ी फोटो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

IND W vs SL W: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 22 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमें भारतीय महिला टीम ने 18 मुकाबले जीते है| वही श्रीलंका महिला टीम ने 4 मुकाबले अपने नाम किया है|

कुल मैचIN-W ने जीताSL W ने जीताड्रॉकोई परिणाम नहीं
2218400

IND W vs SL W: भारत बनाम श्रीलंका स्क्वाड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन|

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोदानी, विशमी गुणरथने, काव्या कविंदी, इनोशी प्रियदर्शनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसूर्या, कवीशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, सचिनी निसानसाला, शशिनी गिम्हानी|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment