IND W vs SL W Pitch Report: दांबुला में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका पलरा भारी? यहाँ देखें पिच रिपोर्ट

By Bhagirath Das

Updated on:

IND W vs SL W Pitch Report

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND W vs SL W Pitch Report: महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| आमतौर पर दांबुला के पिच में आपको अच्छे रन बनते दिखेंगे| आइए देखते है, कैसा होगा दांबुला का पिच और वेन्यू|

IND W vs SL W: मैच प्रीव्यू

भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है| सेमीफाइनल में रेनुका सिंह और राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए| जिससे भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में शानदार प्रवेश किया| भारतीय टीम के ओपनर शेफाली वर्मा ने चार पारियों में 184 रन बनाए हैं और वे अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए फाइनल में भी धमाल मचाना चाहेंगी और बल्लेबाजी में, टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और ऋचा घोष प्रमुख भूमिका निभाएंगी|

IND W vs SL W Pitch Report
भारतीय टीम के महिला खिलाड़ी फोटो: BCCI WOMEN

मेजबान श्रीलंका की टीम भी इस टूर्नामेंट में अबतक अजेय रही है और अपने ग्रुप स्टेज के सारे मुकाबले जीते है| सेमीफाइनल में कप्तान चामारी अटापट्टू ने 48 गेंदों में शानदार 63 रन की शानदार पारी खेली थी| जिसके बदोलत श्रीलंका की टीम फाइनल में अपनी जगहा पक्की कर सकी| गेंदबाजी में, उदेशिका प्रबोधनी और काविशा दिलहारी ने दो-दो विकेट चटकाये| फाइनल में श्रीलंका की टीम को अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी|

IND W vs SL W Pitch Report: दांबुला पिच रिपोर्ट

बात करें रंगिरी दांबुला के पिच कि तो पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है| जहाँ बल्लेबाजो के लिए ज्यादा ही मदद है| लेकिन इस मैदान पर खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबले में हमने देखा कि स्पिनर्स और स्लोवर गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही थी, मतलब बहुत सारे मुकाबले खेले जाने के कारण पिच धीमी हो गई है| ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं की फाइनल में भी पिच कुछ ऐसा ही बर्ताव कर सकती है|

दांबुला की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन रहा है| टॉस जीतने वाली टीम की कप्तान से पहले गेंदबाजी चुन सकती है, और सामने वाली टीम को एक छोटे टोटल में रोकने की कोशिश करेगी| इस पिच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के मैच जितने की संभावना अधिक रही है|

IND W vs SL W Pitch Report
श्रीलंका महिला टीम के ओपनर फोटो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

IND W vs SL W Pitch Report: वेन्यू रिपोर्ट

श्रेणीआँकड़े
कुल मैच6
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच4
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच2
औसत पहला पारी स्कोर159
औसत दूसरा पारी स्कोर141
सबसे ज्यादा स्कोर209/5 (20 ओवर) अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
सबसे कम स्कोर115/10 (17 ओवर) अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
सबसे ज्यादा स्कोर का पीछा141/3 (17 ओवर) श्रीलंका महिला बनाम भारत महिला
सबसे कम स्कोर का बचाव160/10 (19 ओवर) श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

IND W vs SL W Pitch Report: मौसम का हाल

रिपोर्ट्स के अनुसार, 28 जुलाई, रविवार शाम को असमान में थोड़े बादल छाएं रहेंगे, तेज हवाएं चलेंगी इसके अलावा बारिश की 11 फीसदी तक संभावना है| दांबुला का तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है| ऐसे में फेंस को एक बार फिर फाइनल का रोमांचक मुकाबला देखने मिलेगा|

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

भारतीय महिला टीम:  शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह|

श्रीलंका महिला टीम: विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

ओलंपिक इतिहास में सर्वाधिक मेडल जीतने वाले 10 देश भारत के लिए ओलंपिक में पदक जितने वाले खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाज कारगिल विजय दिवस: कब और क्यों मनाया जाता है?
ओलंपिक इतिहास में सर्वाधिक मेडल जीतने वाले 10 देश भारत के लिए ओलंपिक में पदक जितने वाले खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाज कारगिल विजय दिवस: कब और क्यों मनाया जाता है?