IND W vs SL W Preview: 8वीं बार एशिया कप में इतिहास रचने उतरेंगी भारतीय बेटियां

By Bhagirath Das

Published on:

IND W vs SL W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND W vs SL W Preview: महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबल आज भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच रंगिरी दांबुला के मैदान पर दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा| ऐसे में भारतीय महिला टीम 8वीं बार एशिया कप चैंपियन बनने उतरेगी|

IND W vs SL W: मैच प्रीव्यू

भारतीय टीम महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी 8वीं बार ख़िताब को अपने नाम करना चाहेगी| महिला एशिया कप फाइनल का मुकाबला रविवार को दोपहर 3:00 बजे से रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| इस एशिया कप में दोनों ही टीमें अभी तक अजेय रही रही है, दोनों टीमे अपने ग्रुप स्टेज के सारे मुकाबले जीतकर आ रही है|

IND W vs SL W
भारतीय टीम के महिला खिलाड़ी फोटो: BCCI WOMEN

भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 7 विकेट से, संयुक्त अरब अमीरात को 78 रन से और नेपाल को 82 रन से हराया था| और सेमीफाइनल में उसने बांग्लादेश को 10 विकेट से पराजित किया था| वही मेजबान श्रीलंका भी अपने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीती है| उन्होंने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट, मलेशिया को 144 रन और थाईलैंड को 10 विकेट से हराया है| और सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही|

IND W vs SL W: दांबुला पिच रिपोर्ट

बात करें रंगिरी दांबुला के पिच कि तो पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है| इस मैदान पर खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबले में हमने देखा कि पिच बहुत धीमी होने के वजह से स्पिनर्स और स्लोवर गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही थी| फाइनल मैच में भी उम्मीद कि पिच कुछ ऐसा ही बर्ताव कर सकती है|

दांबुला की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन रहा है| टॉस जीतने वाली टीम की कप्तान से पहले गेंदबाजी चुन सकती है, और सामने वाली टीम को एक छोटे टोटल में रोकने की कोशिश करेगी| दांबुला में चेस करते हुए अधिकतर मुकाबले जीते गये है|

IND W vs SL W
श्रीलंका महिला टीम के खिलाड़ी फोटो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

IND W vs SL W: वेन्यू रिकॉर्ड

श्रेणीआँकड़े
कुल मैच6
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच4
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच2
औसत पहला पारी स्कोर153
औसत दूसरा पारी स्कोर134
सबसे ज्यादा स्कोर209/5 अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
सबसे कम स्कोर115/10 अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
सबसे ज्यादा स्कोर का पीछा141/3 श्रीलंका महिला बनाम भारत महिला
सबसे कम स्कोर का बचाव160/10 श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

IND W vs SL W: हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच 22 मुकाबले खेले गये है, जिसमें भारत ने 18 मुकबले जीते है| और श्रीलंका ने 4 मुकाबले जीता है|

कुल मैचभारत ने जीताश्रीलंका ने जीताड्रॉकोई परिणाम नहीं
2218400

IND W vs SL W: कैसा रहेगा मौसम का हाल

रिपोर्ट्स के अनुसार, 28 जुलाई, रविवार दोपहर को असमान में थोड़े बादल छाएं रहेंगे, तेज हवाएं चलेंगी इसके अलावा बारिश की 9 फीसदी तक संभावना है| वही दिन में दांबुला का तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है| ऐसे में फेंस को एक बार फिर फाइनल का रोमांचक मुकाबला देखने मिलेगा|

IND W vs SL W: दोनों टीमों की प्लेयिंग 11

भारतीय महिला टीम:  शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह|

श्रीलंका महिला टीम: विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

ओलंपिक इतिहास में सर्वाधिक मेडल जीतने वाले 10 देश भारत के लिए ओलंपिक में पदक जितने वाले खिलाड़ी बजट 2024-25: किस मंत्रालय को मिला सबसे ज्यादा पैसा? श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
ओलंपिक इतिहास में सर्वाधिक मेडल जीतने वाले 10 देश भारत के लिए ओलंपिक में पदक जितने वाले खिलाड़ी बजट 2024-25: किस मंत्रालय को मिला सबसे ज्यादा पैसा? श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज