IND W vs UAE W Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 का पांचवा मुकाबला भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| जहाँ भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दिया था| वही टीम की कोशिश रहेगी कि इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करने पर होगी|
विस्तार
महिला एशिया कप 2024 का 5वां और दोनों टीम अपने दूसरे मैच में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम से होगा| टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से मात दी थी| ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम का नेट रन रेट +2.294 और 2 अंक हैं| वही संयुक्त अरब अमीरात की टीम पहले मुकाबले को नेपाल से हार कर आ रही है|

ग्रुप-ए में भारतीय टीम दुसरे मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगहा पक्की करना चाहेगी| और संयुक्त अरब अमीरात की टीम अपनी पहली जीत के लिए मैदान पर उतरेगी| आपको बता दे कि यूएई अपने पिछले मैच में नेपाल के साथ 6 विकेट से हारकर आ रही है| पहले मैच की ही तरह इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजो से वैसा उम्मीद रहेगा और टीम को सेमीफाइनल तक लेके जाएगी|
यूएई अपना पहला मैच हारकर आ रही है
महिला एशिया कप में खेले गये पहले मुकाबले में नेपाल की टीम ने बहुत बड़ा उलटफेर करते हुए, एशिया कप में अपनी पहली जीत दर्ज किया था| समझाना खड़का के शानदार बल्लेबाजी के दम पर नेपाल ने यूएई को 6 विकेट से हराया था| यूएई ने बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 115 रन ही बना सकी थी|
जिसमें ख़ुशी शर्मा ने 39 गेंदों में 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं| जवाब में, नेपाल ने छह विकेट और 23 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया| वही 45 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाने के लिए समझाना खड़का को प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया|
यह भी पढ़ें:
कैसा रहेगा रंगिरी दांबुला का पिच
बात करें रंगिरी दांबुला की पिच एक संतुलित विकेट है| जहाँ बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी खासी मदद मिलती है, खासकर स्पिनर्स के लिए यह पिच बेहद शानदार है| पिछले कुछ मुकाबले में देखा भी गया है, शुरुआती ओवेर्स में पिच से तेज गेंदबाजो को अच्छी सहायता मिलती है|
गेम जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, स्पिनर्स गेम में हावी होने लगते है| टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है और एक बड़े स्कोर के तरफ देखना चाहेगी| इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 144 और वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 138 है|

IND W vs UAE W: हेड टू हेड मुकाबले
दोनों टीमों के बीच अबतक केवल एक मैच खेला गया है, जिसमें भारत विजयी रही है|
IND W vs UAE W: दांबुला मौसम रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार रविवार दांबुला के दिन का तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है, वही बारिश के मात्र 15 फीसदी संभावना होगी| मैच के दौरान तेज हवाएं 17.90 किमी/घंटा की रफ़्तार से चलेगी| ऐसे में फेंस को पूरा मुकाबल देखेने को मिलेग|
दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11
भारतीय महिला टीम:
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह|
संयुक्त अरब अमीरात की टीम:
ईशा रोहित ओझा (कप्तान), थीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, कविशा एगोडागे, समायरा धरणीधरका, खुशी शर्मा, लावण्या केनी, वैष्णव महेश, इंदुजा नंदकुमार, हीना होतचंदानी, रितिका राजिथ|
यह भी पढ़ें: