IND W vs UAE W Asia Cup 2024: यूएई को हराकर सेमीफाइनल में जगहा बनाना चाहेगी टीम इंडिया

By Bhagirath Das

Updated on:

India Women vs Nepal Women

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND W vs UAE W Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 का पांचवा मुकाबला भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| जहाँ भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दिया था| वही टीम की कोशिश रहेगी कि इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करने पर होगी|

विस्तार

महिला एशिया कप 2024 का 5वां और दोनों टीम अपने दूसरे मैच में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम से होगा| टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान महिला टीम को 7 विकेट से मात दी थी| ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम का नेट रन रेट +2.294 और 2 अंक हैं| वही संयुक्त अरब अमीरात की टीम पहले मुकाबले को नेपाल से हार कर आ रही है|

IND W vs UAE W
भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी

ग्रुप-ए में भारतीय टीम दुसरे मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगहा पक्की करना चाहेगी| और संयुक्त अरब अमीरात की टीम अपनी पहली जीत के लिए मैदान पर उतरेगी| आपको बता दे कि यूएई अपने पिछले मैच में नेपाल के साथ 6 विकेट से हारकर आ रही है| पहले मैच की ही तरह इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजो से वैसा उम्मीद रहेगा और टीम को सेमीफाइनल तक लेके जाएगी|

यूएई अपना पहला मैच हारकर आ रही है

महिला एशिया कप में खेले गये पहले मुकाबले में नेपाल की टीम ने बहुत बड़ा उलटफेर करते हुए, एशिया कप में अपनी पहली जीत दर्ज किया था| समझाना खड़का के शानदार बल्लेबाजी के दम पर नेपाल ने यूएई को 6 विकेट से हराया था| यूएई ने बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 115 रन ही बना सकी थी|

जिसमें ख़ुशी शर्मा ने 39 गेंदों में 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं| जवाब में, नेपाल ने छह विकेट और 23 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया| वही 45 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाने के लिए समझाना खड़का को प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया|

यह भी पढ़ें:

कैसा रहेगा रंगिरी दांबुला का पिच

बात करें रंगिरी दांबुला की पिच एक संतुलित विकेट है| जहाँ बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी खासी मदद मिलती है, खासकर स्पिनर्स के लिए यह पिच बेहद शानदार है| पिछले कुछ मुकाबले में देखा भी गया है, शुरुआती ओवेर्स में पिच से तेज गेंदबाजो को अच्छी सहायता मिलती है|

गेम जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, स्पिनर्स गेम में हावी होने लगते है| टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है और एक बड़े स्कोर के तरफ देखना चाहेगी| इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 144 और वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 138 है|

IND W vs UAE W
युएई के खिलाड़ी

IND W vs UAE W: हेड टू हेड मुकाबले

दोनों टीमों के बीच अबतक केवल एक मैच खेला गया है, जिसमें भारत विजयी रही है|

IND W vs UAE W: दांबुला मौसम रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार रविवार दांबुला के दिन का तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है, वही बारिश के मात्र 15 फीसदी संभावना होगी| मैच के दौरान तेज हवाएं 17.90 किमी/घंटा की रफ़्तार से चलेगी| ऐसे में फेंस को पूरा मुकाबल देखेने को मिलेग|

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

भारतीय महिला टीम:

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह|

संयुक्त अरब अमीरात की टीम:

ईशा रोहित ओझा (कप्तान), थीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, कविशा एगोडागे, समायरा धरणीधरका, खुशी शर्मा, लावण्या केनी, वैष्णव महेश, इंदुजा नंदकुमार, हीना होतचंदानी, रितिका राजिथ|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा दिया मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा से शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ जानें किस देश ने कितनी बार जीती है क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी।
UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा दिया मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा से शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ जानें किस देश ने कितनी बार जीती है क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी।