IND-W vs UAE-W Asia Cup 2024: Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड मुकाबले, प्लेयिंग 11

By Bhagirath Das

Updated on:

IND W vs UAE W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND-W vs UAE-W Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) श्रीलंका में आयोजित किया गया है| जिसका पांचवां मुकाबला भारत और यूएई के बीच रविवार 21 जुलाई, दोपहर 2:00 बजे को रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा| आइए इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण बिंदु को देखतें है|

विस्तार

महिला एशिया कप के ग्रुप-ए के दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था| ​​पाकिस्तान की महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में ऑल आउट होकर 108 रन बनाए| भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए और रेणुका ठाकुर, श्रेयंका पाटिल ने 2-2 विकेट लिए, जिसमें ठाकुर ने 4 ओवर में 14 रन दिए और पाटिल ने 3.2 ओवर में 14 रन दिए|

IND-W vs UAE-W
भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी फोटो: BCCI

जवाब में भारतीय महिला टीम ने 14.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 109 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया| स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली| जबकि शेफाली वर्मा ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाए| दयालन हेमलता ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर लक्ष्य का पीछा पूरा किया|

यूएई अपना पहला मैच नेपाल से हारकर आ रही है

दूसरी ओर, यूएई पिछले मैच में नेपाल के साथ 6 विकेट से हारकर आ रही है| यूएई ने बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 115 रन ही बना सकी थी| जिसमें ख़ुशी शर्मा ने 39 गेंदों में 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं| जवाब में, नेपाल ने छह विकेट और 23 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया| वही 45 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाने के लिए समझाना खड़का को प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया|

यह भी पढ़ें:

रंगिरी दांबुला, पिच रिपोर्ट

पिछले मुकाबले को अनुसार रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल है, जिसमें धीमी गति से स्पिन करने के गेंदबाजो को अच्छी मदद मिलती है| तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग से फायदा हो सकता है| बल्लेबाजी की स्थिति आमतौर पर कम स्कोर वाली होती है|

जिससे टीमों के लिए अपनी रणनीति को उसी के अनुसार बदलना महत्वपूर्ण हो जाता है| टॉस जीतकर कप्तान यहाँ पहले बल्लेबाजी का फैलसा करती है| यह मैदान अक्सर अपनी पिच और परिस्थितियों के कारण बड़े स्कोर के लिए चुनौतियां पेश करता है| इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 146 है|

IND-W vs UAE-W
युएई के खिलाड़ी

IND-W vs UAE-W: हेड टू हेड मुकाबले

IND-W vs UAE-W आमने-सामने रिकॉर्डरिकॉर्ड
कुल खेले गए मैच1
IND-W जीते1
UAE-W जीते0
बिना परिणाम0
टाई0

रंगिरी दांबुला, Weather Report

रिपोर्ट के अनुसार, दांबुला की तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस होगी और बादल छाए हुए रहेंगे| लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है| वही हवाएं 17.90 किमी/घंटा की गति से चलेगी| मौसम पूरे समय बादल छाए रहने की संभावना है, बारिश की कोई उम्मीद नहीं है|

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, उमा छेत्री, एस सजना, अरुंधति रेड्डी, आशा शोभना|

यूएई: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), थीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार, महक ठाकुर, एमिली थॉमस, रिशिता राजिथ, सुरक्षा कोट्टे|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा दिया मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा से शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत…
UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा दिया मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा से शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत…