IND W vs UAE W Pitch Report: बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा 5वें मुकाबले में बोलबाला, यहाँ देखें पिच रिपोर्ट

By Bhagirath Das

Published on:

PAK W vs NEP W Pitch Report

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND W vs UAE W Pitch Report: महिला एशिया कप का पांचवा मुकाबला भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात महिलाओ के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला खेला जायेगा| ऐसे में सबकी नज़र एक बार फिर दांबुला पिच के आकंड़ो पर होगी| आइए जानते है दांबुला की पिच के बारे में|

विस्तार

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में, भारत की महिलाओं ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की, शुक्रवार शाम को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर सात विकेट से शानदार जीत हासिल किया| ​​वही, संयुक्त अरब अमीरात को अपने टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में नेपाल के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा| अपने दुसरे मैच में भारत अपनी जीत की लय को बरक़रार रखने के लिए उत्सुक रहेगी|

IND W vs UAE W Pitch Report
भारतीय टीम के महिला खिलाड़ी फोटो: BCCI

जबकि संयुक्त अरब अमीरात एक बड़ी उलटफेर करना चाहेगा और अंक तालिका में अपना खाता खोलना चाहेगा| इसलिए यह खेल दोनों टीमों के लिए एशिया कप 2024 टूर्नामेंट में बने रहने के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला होगा| बात करें दोनों टीमों के पिछले पाँच मैचों की टीम इंडिया ने तीन गेम जीते हैं, साथ ही एक हार और एक ‘बिना परिणाम वाला गेम’ है| दूसरी ओर, यूएई की महिलाओं ने पिछले पाँच में से दो गेम जीते हैं और तीन गेम हारे हैं|

IND W vs UAE W Pitch Report: रंगिरी दांबुला पिच

बात करें रांगिरी दांबुला की तो पिच ऐतिहासिक रूप से धीमी रही है| और दोनों पक्षों बल्लेबाज और गेंदबाज को सामान सहायता प्रदान करती है| अब गेंदबाजों को इस पिच से काफी मदद मिल रही है, खासकर गेंदबाजी में स्पिनर्स| तेज बॉलर के लिए एक समान लाइन और लेंथ बनाए रखना बहुत जरुरी होगा|

टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है और एक बड़े स्कोर के तरफ देखना चाहेगी| इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 150 और वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 है|

यह भी पढ़ें:

IND W vs UAE W: Head To Head Match

दोनों टीमों ने अभीतक केवल एक मुकाबला खेला है, जिसमें भारतीय टीम को जीत हाशिल हुई है|

कुल मैच भारत जीते संयुक्त अरब अमीरात
110
IND W vs UAE W Pitch Report
संक्युत अरब अमीरात के महिला खिलाड़ी फोटो: युएई क्रिकेट

IND W vs UAE W: Possible Playing 11

भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह|

संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम:

ईशा रोहित ओझा (कप्तान), थीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, कविशा एगोडागे, समायरा धरणीधरका, खुशी शर्मा, लावण्या केनी, वैष्णव महेश, इंदुजा नंदकुमार, हीना होतचंदानी, रितिका राजिथ|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा दिया ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल विजेता यहाँ देखें स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर देखें उनके रिकॉर्ड और उपलब्धियां
UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा दिया ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल विजेता यहाँ देखें स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर देखें उनके रिकॉर्ड और उपलब्धियां