IND W vs UAE W Pitch Report: महिला एशिया कप का पांचवा मुकाबला भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात महिलाओ के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला खेला जायेगा| ऐसे में सबकी नज़र एक बार फिर दांबुला पिच के आकंड़ो पर होगी| आइए जानते है दांबुला की पिच के बारे में|
विस्तार
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में, भारत की महिलाओं ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की, शुक्रवार शाम को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर सात विकेट से शानदार जीत हासिल किया| वही, संयुक्त अरब अमीरात को अपने टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में नेपाल के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा| अपने दुसरे मैच में भारत अपनी जीत की लय को बरक़रार रखने के लिए उत्सुक रहेगी|

जबकि संयुक्त अरब अमीरात एक बड़ी उलटफेर करना चाहेगा और अंक तालिका में अपना खाता खोलना चाहेगा| इसलिए यह खेल दोनों टीमों के लिए एशिया कप 2024 टूर्नामेंट में बने रहने के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला होगा| बात करें दोनों टीमों के पिछले पाँच मैचों की टीम इंडिया ने तीन गेम जीते हैं, साथ ही एक हार और एक ‘बिना परिणाम वाला गेम’ है| दूसरी ओर, यूएई की महिलाओं ने पिछले पाँच में से दो गेम जीते हैं और तीन गेम हारे हैं|
IND W vs UAE W Pitch Report: रंगिरी दांबुला पिच
बात करें रांगिरी दांबुला की तो पिच ऐतिहासिक रूप से धीमी रही है| और दोनों पक्षों बल्लेबाज और गेंदबाज को सामान सहायता प्रदान करती है| अब गेंदबाजों को इस पिच से काफी मदद मिल रही है, खासकर गेंदबाजी में स्पिनर्स| तेज बॉलर के लिए एक समान लाइन और लेंथ बनाए रखना बहुत जरुरी होगा|
टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है और एक बड़े स्कोर के तरफ देखना चाहेगी| इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 150 और वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 है|
यह भी पढ़ें:
IND W vs UAE W: Head To Head Match
दोनों टीमों ने अभीतक केवल एक मुकाबला खेला है, जिसमें भारतीय टीम को जीत हाशिल हुई है|
कुल मैच | भारत जीते | संयुक्त अरब अमीरात |
1 | 1 | 0 |

IND W vs UAE W: Possible Playing 11
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह|
संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम:
ईशा रोहित ओझा (कप्तान), थीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, कविशा एगोडागे, समायरा धरणीधरका, खुशी शर्मा, लावण्या केनी, वैष्णव महेश, इंदुजा नंदकुमार, हीना होतचंदानी, रितिका राजिथ|
यह भी पढ़ें: