बुमराह और अर्शदीप से अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाजों को बच कर रहना होगा INDIA vs AFGHANISTAN, टी-20 वर्ल्ड कप

By Bhagirath Das

Published on:

INDIA vs AFGHANISTAN

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 का तीसरा मुकाबला आज IND vs AFG के बीच खेला जायेगा| यह मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा| चलिए विस्तार से इस मैच के बारे में जानते है, और देखते है कि किस खिलाडी का पलरा भारी है|

INDIA vs AFGHANISTAN हालिया प्रदर्शन

भारत अपने इस टी-20 वर्ल्ड कप के सारे लीग मुकाबले जीत कर आ रही है| तो इंडिया अपने विजय रथ को लगातार बनाये रखना चाहेगी| वहीं भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर भी अपने विजयी रथ को लगातार आगे बढ़ाते रही और पूरे ग्रुप स्टेज के दौरान अपराजित रही और तीनो ही मुकाबले जीते| हलाकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था| अब उनके लिए एक बड़ा चैंलेंज यह होगा कि वह एक बदली हुई परिस्थिति में किस तरह से अपनी जीत की लय को बरकार रखते हैं और किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं।

भारत सभी मैच USA के ग्राउंड पर खेले गए थे| लेकिन अब ये सुओएर 8 के सारे मैच वेस्टइंडीज में खेले जायेंगे, यहाँ के पिच USA के कम्प्रेशन में काफी अलग है| कहा जाता है ककी यहाँ के पिच अकसर बल्लेबाजो के मुफीद होती है, हलाकि पिछले मैच की बात करें तो इंडिया की बैटिंग department कुछ खाश नहीं रही है| वही विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बहुत कंसर्न का माहोल है| लेकिन इस मैच में भारत के दोनों ओपनर्स पर काफी नज़रे रहेंगी|

INDIA vs AFGHANISTAN
किंग कोहली और नबी

ग्रुप मैच में इस बार अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड जैसे बड़ी टीमो को धुल चटाने में कामयाब रही, इसलिए इंडिया को भी अफगानिस्थान को हल्के में नहीं लेना चाहिए| इसके अलावा ब्रिजटाउन के पिच पर खूब रन बनते हो लेकिन बीच के ओवेरो में स्पिनर्स गेम में आते हैं, और अफगानिस्थान के पास अभी सबसे बेस्ट क्वालिटी स्पिनर है, जो भारत के मुह से मैच को निकाल सकते है| 2022 के बाद इस पिच पर मिडिल ओवेर्स में स्पिनर्स ने अबतक कुल 61 विकेट लिए है| जो कि एक बहुत बड़ा आकड़ा नज़र आता है|

KEY PLAYERS

भारतीय क्रिकेट टीम ने अबतक इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपने विपक्षी टीम को 130 रनों का आकंडा भी पार करने नहीं दिया है, जिसमे भारतीय बोलर्स का मुख्य भूमिका निभाया है| उनमे से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दोनों ने मिलकर इस टी-20 वर्ल्ड कप पॉवरप्ले में अबतक बहुत सारे विकेट चटकाये है| वही बात करें भारत के बल्लेबाजो की तो अबतक वह लय में नज़र नहीं आये है| किसी ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया है| वही अल राउंडर हार्दिक पंड्या इस टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ अलग ही लय में दिखे है|

INDIA vs AFGHANISTAN
किंग कोहली और अन्य खिलाडी

अफगानिस्थान के तरफ से बोलेर फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी पर नज़रे रहेगी जो भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा परेशान किया है| फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी ने अबतक 4 परियों में कुल 12 विकेट निकाल चुके है| जो यह दिखता है कि उसमे कितना पोटेंशियल है| अफगानिस्थान के दोनों ओपनर ने अबतक इस टी-20 वर्ल्ड कप के बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है|

Pitch Report

केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन बारबाडोस की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है, जैसा कि पिछले टी-20 मैचों में पहली पारी के औसत स्कोर 159 से पता चलता है। यह पिच बल्लेबाजो के मुफीद है जो बल्लेबाज अपने पोटेंशियल से बैटिंग करते है वे जरुर इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन करते है| केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन बारबाडोस में पिछले टी-20 मैचों का स्कोरिंग पैटर्न 140 से कम स्कोर: 2, 200 और 249 के बीच स्कोर: 4, 140 और 180 के बीच स्कोर: 5, 180 से अधिक स्कोर: 3 बार बने है|

Possible Playing 11

INDIA: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ाजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह|

AFG: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, नूर अहमद|

इसे भी देखें

  1. IND vs AFG T20 World Cup Match Preview: पिच रिपोर्ट, ड्रीम टीम, Weather फोरकास्ट, Possible 11
  2. Golden Boy Neeraj Chopra ने फिर सोने पर साधा निशाना, Paavo Nurmi Games में जीता Gold

Bhagirath Das

Leave a Comment