India vs Sri Lanka: तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हराकर सीरीज में शानदार आगाज किया है| इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज ने 1-0 की बढ़त बना ली है|
विस्तार
तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया है| पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट विकेट खोकर 213 रन बनाए थे| 214 रन के स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 170 रन पर ही सिमट गई| भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पहले छः ओवर में 70 रनों की धुवांधार साझेदारी की|

कप्तान सूर्या और रिशव पंत ने भी शानदार पारी खेली| 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने वे बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम हुए| इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना लिया है|
श्रीलंका के खिलाफ स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई| उन्होंने 21 गेंदों में 40 रनों की ताबतोड़ पारी खेली जिसके दौरान उसने 5 चौके और 2 छक्के लगाए| इसी के साथ वे 1000 रन बनाने के बेहद करीब पहुंच गए| दूसरे टी20 मैच में यशस्वी अगर 7 रन बना लेते है तो वह इतिहास रच देंगे|
अपने रिकॉर्ड से मात्र कुछ रन दूर जायसवाल
आपको बता दे कि, भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए यह साल बहुत शानदार रहा है| उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के विरुद्ध खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 190.47 की स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 40 रनों की तुफानी पारी खेली थी|
अब अगर वह श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 7 रन बना लेते है, तो वह मौजूदा साल (2024) में 1000 रन बहुत कम 12 परियों में बनाने वाले पहले बैट्समैन बन जाएंगे| इस मामले पर दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुसल मेंडिस 25 मैचों की 27 पारियों में 878 रन बनाए हैं| वहीं, टी20 के पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 17 मैचों की 22 पारियों में 833 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं|
टी20 मैच के कम परियों में रन बनाए वाले बल्लेबाज
- यशस्वी जायसवाल मैच 12 993 रन
- रोहित शर्मा मैच 24 838 रन
- शुवमन गिल मैच 21 727 रन
- सूर्यकुमार यादव मैच 15 499 रन
- रिंकू सिंह मैच 15 396 रन

India vs Sri Lanka: दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11
भारत: शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज|
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका|
यह भी पढ़ें: