India Women vs Nepal Women Asia Cup 2024: Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड मैच, प्लेयिंग 11

By Bhagirath Das

Published on:

India Women vs Nepal Women

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

India Women vs Nepal Women Asia Cup 2024: महिला एशिया कप का 10वां मुकाबल भारत और नेपाल महिला टीम के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में 23 जुलाई को खेला जायेगा| इस मैच को भारतीय महिला टीम जीतकर सेमीफाइनल की जगहा पक्की करना चाहेगी|

Match Preview

महिला एशिया कप 2024 के भारतीय टीम अपने आखिरी लीग ग्रुप ए मुकाबले में मंगलवार को नेपाल की टीम से सामना करेगी| मुकाबल भारत और नेपाल के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| भारतीय महिला टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही शानदार जीत हासिल किया है| भारत ने पहले पाकिस्तान को साथ विकेट से मात दी थी। इसके बाद यूएई को बुरी तरह से हरा सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है|

India Women vs Nepal Women
भारतीय टीम के महिला खिलाड़ी फोटो: BCCI

तीसरे मैच में उसके सामने नेपाल अपने जीत के क्रम को बरकरार रखने की चुनौती है| भारत के दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं और नेट रन रेट +3.298, नेपाल के पास दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक, -0.819 का नेट रन रेट है| मंगलवार के दिन ही यूएई और पाकिस्तान की टीमें भी मुकाबले खेलेंगी| नेपाल और पाकिस्तान के समान अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में पाकिस्तान आगे है| नेपाल को अगर अगले दौर में जाने के लिए पाकिस्तान को पीछे करना है तो उसे भारत को बड़े अंतर ले हराना होगा|

India Women vs Nepal Women: दांबुला पिच रिपोर्ट

महिला एशिया कप 2024 में दांबुला के इस पिच पर अबतक 8 मैच खेले जा चुके है, जिस कारण पिच बहुत धीमी हो चुकी है| और पिच से स्पिनर्स को अच्छी खासी मदद मिलने लगी है| और स्पिनर्स को खेलना बल्लेबाजो के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है| दंबुला ऐतिहासिक रूप से धीमी प्रकृति की पिच रही है, और ज्यादातर स्पिन गेंदबाजो को ही मदद मिलता है|

India Women vs Nepal Women
नेपाल महिला टीम के खिलाड़ी फोटो: नेपाल क्रिकेट बोर्ड

महिला एशिया कप में खेले गए ज्यादातर मुकाबले में चेस करने वाली टीम मैचों को जितने में सफल रही है| टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है| दांबुला के इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 130 है| वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 110 है|

यह भी पढ़ें:

India Women vs Nepal Women: दांबुला वेन्यू स्टैट्स

मैचपहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैचदूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैचपहली पारी का औसत स्कोरदूसरी पारी का औसत स्कोर
835132113

India Women vs Nepal Women: हेड टू हेड मैच

दोनों टीमे 23 जुलाई को क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आमने-सामने होगी|

India Women vs Nepal Women: पॉसिबल प्लेयिंग 11

भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर|

नेपाल महिला टीम: समझना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), रूबीना छेत्री, रोमा थापा, पूजा महतो, बिंदू रावल, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), कबिता जोशी, कृतिका मरासिनी|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

Virat Kohli Top 7 Luxury Cars ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल विजेता यहाँ देखें कौन है, IAS पुजा खेडकर ? गगन नारंग बने भारत के पेरिस 2024 ओलंपिक दल के शेफ-डी-मिशन
Virat Kohli Top 7 Luxury Cars ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल विजेता यहाँ देखें कौन है, IAS पुजा खेडकर ? गगन नारंग बने भारत के पेरिस 2024 ओलंपिक दल के शेफ-डी-मिशन