India Women vs UAE Women: महिला एशिया कप 2024 के खेले गये पांचवे मुकाबले में भारतीय महिला ने युएई की महिला टीम को 78 रनों से एकतरफा हराया| मैच में कप्तान हरमनप्रीत और ऋचा घोष ने जमाया शानदार अर्धशतक|
विस्तार
महिला एशिया कप 2024 के खेले गये पांचवे मुकाबले में भारतीय महिला ने युएई की महिला टीम को 78 रनों से एकतरफा हराया| हरमनप्रीत की कप्तानी में यह लगातार इस टूर्नामेंट का दूसरा जीत था| इस जीत के साथ ही भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है| वही भारतीय टीम का नेट रन रेट (+3.298) हो गया| टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 201 रन बनाए थे|

और यूएई को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया था| इसके जवाब में यूएई सिर्फ 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना पाई| भारत के तरफ से ओपनर शेफाली वर्मा ने 37 रन बनाये और उनके साथी मंधना इस मैच में जल्दी आउट हो गई, उसे कविशा एगोडागे ने रंजीता के हाथो केच करवाया|
भारतीय कप्तान और ऋचा घोष ने मिलकर युएई के गेंदबाजो को जमकर धोया| वही कप्तान हरमन ने 47 गेंदों में 66 रन और वही ऋचा घोष ने सिर्फ 29 गेंदों में 64 रनों की तुफानी पारी खेलकर भारत को एक बड़े स्कोर तक ले गई| गेंदबाजी में युएई की तरफ से कविशा एगोडागे ने दो विकेट लिए|
युएई के बल्लेबाज हुए नाकाम
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई| रेणुका सिंह ने तीर्था सतिश को 4 रन पर आउट किया| इसके बाद पूजा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं रिनिथा को 7 रन पर आउट किया| इसके बाद समायरा पांच रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार हुई|

मैच में सलामी बल्लेबाज ईशा ओजा ने 38 रनों की पारी खेली| वहीं, खुशी 10, हीना आठ और रितिका छह रन बनाकर आउट हुईं| वहीं, कविशा 40 रन बनाकर नाबाद रहीं| भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाए जबकि रेणुका, तनूजा, पूजा और राधा को एक-एक विकेट मिला|
यह भी पढ़ें:
कप्तान हरमन और ऋचा घोष का शानदार अर्धशतक
महिला एशिया कप में युएई के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष की शानदार अर्द्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन का पहाड़ खड़ा किया|
जहाँ हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के के दम पर 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली| तो वही आखिरी में रिचा घोष ने 29 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के के साथ नाबाद 64 रनों की तुफानी पारी खेली| इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने 201 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनया|
India Women vs UAE Women: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय महिला टीम:
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर|
संयुक्त अरब अमीरात की टीम:
ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार|
यह भी पढ़ें: