Indian Cricket Team: PM आवास में मिलने पहुंची चैंपियन भारतीय टीम, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को सौंपी ट्रॉफी

By Bhagirath Das

Published on:

Indian Cricket Team

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Indian Cricket Team: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर लौटी टीम इंडिया का प्रधानमंत्री आवास में स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री आवास पर पहुंची भारतीय टीम ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सौंपी। प्रधानमंत्री ने टीम को बधाई देते हुए उनसे बातचीत भी की| जो कि सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है|

Indian Cricket Team का भव्य स्वागत

भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी और ये खिताब अपने नाम किया। चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से वहीं फंस गई थी और आज 4 जुलाई को टीम इंडिया वापस घर लौटी है।

Indian Cricket Team
Indian Cricket Team With PM Narendra Modi

घर लौटते ही भारतीय टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद टीम इंडिया कुछ देर ITC मौर्या होटल में आराम करने के बाद सीधा PM मोदी से मिलने पहुंची, जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PM आवास में हुआ टीम इंडिया का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के official यूट्यूब अकाउंट से टीम इंडिया से मुलाकात करने की वीडियो जारी की गई है। ये वीडियो 1:29 मिनट का है। इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ पीएम आवास में जाते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और अक्षर पटेल PM आवास में अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके बाद टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल की एंट्री होती है।

फिर ऋषभ पंत हाथ दिखाते हुए अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री बैठक हाल में होती है। टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ पूरी टीम प्रधानमंत्री को टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी देती है और उसके बाद फोटो खिंचाती है। इसके बाद प्रधानमंत्री सभी खिलाड़ी के साथ बैठकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बैठक में BCCI के सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी नज़र आ रहे है|

मुंबई के लिए रवाना हुई टीम

भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद अब सीधा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुकी है। टीम दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर के 2 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। मुंबई पहुंचने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल में आराम करेंगे।

इसके बाद शाम के 4 बजे नरीमन प्वाइंट से विक्ट्री परेड पर निकलेंगे। खिलाड़ी इस विक्ट्री परेड में चमचमाती हुई टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ खुली बस में सवार होंगे। इस विक्ट्री परेड में बड़ी संख्या में भारतीय टीम के फैंस भी शामिल होंगे। ये विक्ट्री परेड नरीमन प्वाइंट से निकलकर वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी। जहां टीम इंडिया का BCCI स्वागत सत्कार करेगी।

सभी खिलाड़ियों ने स्पेशल जर्सी पहनी थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्पेशल जर्सी पहनी थी। इस जर्सी में BCCI के लोगो के साथ-साथ दो स्टार भी लगे हुए थे। जर्सी पर मोटे अक्षर में चैंपियंस लिखा हुआ है|

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment