Jaffna Kings vs Galle Marvels: LPL का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 3:00 बजे से पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा| इस मैच से जुड़ी सभी खबरों को यहाँ पढ़ें|
विस्तार
LPL का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 3:00 बजे से पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा| जाफना किंग्स और गैल टाइटन्स दो बार लगातार दो फाइनल (2020, 2021) में भिड़ चुके हैं और हर बार टाइटन्स को हार का सामना करना पड़ा है। 2022 में भी किंग्स लंका प्रीमियर लीग के विजेता थे। निश्चित रूप से दोनों टीमों के बीच थोड़ी प्रतिद्वंद्विता है और मंगलवार के मुकाबले में कौन शीर्ष पर आएगा?

जाफना किंग्स और गैल टाइटन्स मंगलवार को 2024 लंका प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में भिड़ेंगे। जाफना की टीम टूर्नामेंट के इतिहास में तीन ट्रॉफी जीतकर सबसे प्रभावशाली टीम रही है।
Head to Head
लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स और गॉल टाइटंस ने एक-दूसरे के खिलाफ 11 मैच खेले हैं, जिनमें से जाफना किंग्स ने सात और गॉल टाइटंस ने चार जीते हैं। इससे पता चलता है कि जाफना किंग्स का पलरा कितना भारी है|
Pitch Report
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमतौर पर साधारण पिच होती है जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल होती है। इस मैदान पर टी-20 मैचों का औसत स्कोर लगभग 161 है। इस मैदान पर दो सत्रों में 17 मैच आयोजित किए गए हैं, जिनमें से 10 बार टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुना है।
इस पिच पर टॉस का अहम् हिस्सा रहता है|कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेता है| पल्लेकेले का ग्राउंड ज्यादातर हाई स्कोरिंग के लिए जाना जाता है| यहाँ शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजो को पिच से मदद मिलती है|
Weather Report
रिपोर्ट की मने तो पल्लेकेले का मौसम बिलकुल साफ़ रहने के असार है| वही गर्मी काफी होगी, जिसके चलते मैच के दौरान ओस आने की संभावना बताई जा रही है| मैच पूरी तरह से होगी बारिश के कोई चान्स नहीं है|
Jaffna Kings vs Galle Marvels Playing 11
Jaffna Kings: अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), असिथा फर्नांडो, चैरिथ असलांका (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, धनंजय डी सिल्वा, प्रमोद मदुशन, विजयकांत वियास्कंथ, जेसन बेहरेनडोर्फ, नूर अहमद|
Galle Marvels: निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, भानुका राजपक्षे, लसिथ क्रूसपुले, सीन विलियम्स, ड्वेन प्रिटोरियस, जयंत लियानगे/सहान अराचिगे, महेश थीक्षाना, इसुरु उदाना लाहिरू कुमारा, मुजीब उर रहमान|
इसे भी पढ़ें: