Jaffna Kings vs Kandy Falcons LPL 2024: बल्लेबाज या गेंदबाज किसका पलरा भरी, देखें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, Possible 11

By Bhagirath Das

Published on:

Jaffna Kings vs Kandy Falcons

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Jaffna Kings vs Kandy Falcons: लंका प्रीमियर लीग का 15वां मैच जाफना किंग्स और केंडी फल्कोन्स के बीच आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो में खेला जायेगा| यह मैच 13 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा| आइए इस मैच से जुड़ी खबरों को विस्तार से देखतें है|

विस्तार

लंका प्रीमियर लीग का 15वां मैच जाफना किंग्स और केंडी फल्कोन्स के बीच आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो में खेला जायेगा| कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स इस साल 2024 के लंका प्रीमियर लीग में यह भिरत दूसरी बार आमने-सामने होंगे। पहले मुकाबले में केंडी फल्कोन्स का पलरा भारी था, उन्होंने जाफना किंग्स को सात विकेट से हराया था।

Jaffna Kings vs Kandy Falcons
केंडी फल्कोन्स के खिलाडी

बात करें अंक तालिका की तो कैंडी फाल्कन्स अपने चार अंकों के साथ सबसे नीचे है, जबकि जाफना किंग्स आठ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बनी है| इस साल जाफना किंग्स की टीम कुछ अलग लय में नज़र आ रही है| टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों मिलकर टीम को बहुत सपोर्ट कर रहे है, जिससे वह इस की सफल टीमों में से एक है|

पिच रिपोर्ट

आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो इस ग्राउंड पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। हालांकि, तेज गेंदबाज भी इस पिच पर कहर बरपा सकते हैं। बल्लेबाजों को इस मैदान पर रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है पिच धीमी होती चली जाती है। और रन बनाना और भी मुश्किल हो जाता है।

आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो आंकड़े इस पिच पर अब तक कुल 35 मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 मैचों में जीत हाशिल किया है। वहीं,14 मुकाबले में जीत चेस करने वाली टीम जीती है। यानी टॉस भी इस मैदान पर काफी अहम भूमिका निभा सकता है। कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है|

Jaffna Kings vs Kandy Falcons हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अबतक लंका प्रीमियर लीग में कुल 10 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमे केंडी फल्कोन्स का पलरा भारी है| उन्होंने 6 मुकाबले में जीत हाशिल किया है तो वही जाफना किंग्स ने 4 मुकाबले अपने नाम किये है|

Jaffna Kings vs Kandy Falcons
जाफना किंग्स के बल्लेबाज
प्रतियोगिताखेले गए मुकाबलेकेंडी फल्कोन्स की जीतजाफना किंग्स की जीत
लंका प्रीमियर लीग1064

Weather Report

आर.प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, श्रीलंका में 13 जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान है कि यह का अधिकतम तापमान 29°c रहेगा| सबसे तेज हवा के असार 24 किमी/15 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है| बाकि बारिश होने की कोई संभावना नहीं है|

Possible Playing 11

जाफना किंग्स: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, रिले रोसौव, अविष्का फर्नांडो, चैरिथ असलांका (कप्तान), अहान विक्रमसिंघे, अजमतुल्लाह उमरजई, फैबियन एलन, असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, तबरेज़ शम्सी|

केंडी फाल्कोंस: आंद्रे फ्लेचर, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस, लक्षण संदाकन, शोरफुल इस्माल, दुशमंथा चमीरा, पवन रथनायके|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das