JK vs KFL: LPL Qualifier 2, Match Preview, कैसा होगा आर.प्रेमदासा का पिच, हेड टू हेड, प्लेयिंग 11

By Bhagirath Das

Published on:

JK vs KFL

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

JK vs KFL: लंका प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफ़ायर जाफना किंग्स और केंडी फल्कान्स के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जायेगा| जो टीम इस मैच को जीतेगी वह फाइनल मुकाबले में गल्ले मारवेल्स के साथ 21 जुलाई को टकरायेगी| आइए इस मैच से जुड़ी खबरों को देखते है|

विस्तार

लंका प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफ़ायर जाफना किंग्स और केंडी फल्कान्स के बीच 20 जुलाई को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा| डिफेंडिंग चैंपियन ने रोमांचक तरीके से एलिमिनेटर में कोलंबो स्ट्राइकर्स को हराकर इस गेम में जगह पक्की की| दूसरी ओर, जाफना किंग्स को गल्ले मारवेल्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा|

JK vs KFL
अविष्का फेर्नादो और रिले रोसो

गल्ले मारवेल्स की टीम ने लंका प्रीमियर लीग 2024 के चौथे संस्करण के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है| वही क्वालीफ़ायर 2 में जो टीम विजेता बनेगी उसे गल्ले मारवेल्स के साथ 21 जुलाई को भिड़ेगी| दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में अपनी जगहा पक्की करना चाहेगी|

आर प्रेमदासा, पिच रिपोर्ट

आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, ”कोलोंबो की पिच संतुलित पिच मानी जाती है, जहाँ बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए पिच से अच्छी मदद मिलती है। पहली या दूसरी पारी, शुरुआती ओवर यानी पॉवरप्ले तक तेज गेंदबाजो को पिच से अच्छी मदद मिलती नज़र आयी है| आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बल्लेबाज खेलना पसंद करते है, पिछले मैचों में देखा गया है कि यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है|”

JK vs KFL Head To Head

दोनों टीमों के 10 मैच खेले गए है, जिसमें जाफना किंग्स ने चार मुकाबले जीते है, तो वही केंडी फल्कान्स ने छः मुकाबले अपने नाम किया है|

यह भी पढ़ें:

पिछले 10 मैचकुल मैच जीत
जाफना किंग्स104
कांडी फाल्कन्स106

टॉप प्लेयर्स जाफना किंग्स

खिलाड़ी का नामबल्लेबाजी / गेंदबाजीरन / विकेट्समैच
अविष्का फर्नांडोबल्लेबाज363 रन9 मैच
पाथुम निसांकाबल्लेबाज315 रन9 मैच
असिथा फर्नांडोगेंदबाज7 विकेट8 मैच

टॉप प्लेयर्स केंडी फल्कान्स

खिलाड़ी का नामबल्लेबाजी / गेंदबाजीरन / विकेट्समैच
आंद्रे फ्लेचरबल्लेबाज283 रन9
दिनेश चांदीमलबल्लेबाज276 रन9
वानिन्दु हसरंगाऑलराउंडर14 विकेट9
दसुन शनाकाऑलराउंडर13 विकेट9

JK vs KFL संभावित प्लेयिंग 11

जाफना किंग्स: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), रिले रोसौव, अविष्का फर्नांडो, चैरिथ असलांका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, अजमतुल्लाह उमरजई, वानुजा सहान, फैबियन एलन, असिथा फर्नांडो, तबरेज़ शम्सी|

केंडी फल्कान्स: दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), आंद्रे फ्लेचर, मोहम्मद हारिस, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, चतुरंगा डी सिल्वा, रमेश मेंडिस, चमथ गोमेज़, मोहम्मद हसनैन|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत… स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर देखें उनके रिकॉर्ड और उपलब्धियां अमित मिश्रा का विराट कोहली पर बड़ा खुलासा Top 10 Highest Paying Government Jobs in India
मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत… स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर देखें उनके रिकॉर्ड और उपलब्धियां अमित मिश्रा का विराट कोहली पर बड़ा खुलासा Top 10 Highest Paying Government Jobs in India