Kandy Falcons vs Dambulla Sixers LPL 2024: Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड मुकाबले, प्लेयिंग 11

By Bhagirath Das

Published on:

Kandy Falcons vs Dambulla Sixers

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Kandy Falcons vs Dambulla Sixers: लंका प्रीमियर लीग का 18वां केंडी फल्कोन्स और दंबुला सीक्सेर्स के बीच आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो में खेला जायेगा| वही दंबुला सीक्सेर्स की इस मैच को जीतकर टॉप 4 में फिनिश करना चाहेगी|

विस्तार

कैंडी फाल्कन्स और दांबुला सिक्सर्सके बीच लंका प्रीमियर लीग 2024 का 18वां मुकाबला खेला जायेगा|दोनों टीमे आमने-सामने भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, यह मैच 15 जुलाई को कोलंबो के आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। पिछले साल की विजेता टीम कैंडी फाल्कन्स ने अपने पिछले सात मैचों में से पांच में हार का सामना किया है| दंबुला सीक्सेर्स की टीम को टॉप 4 में जगहा बनाने के लिए इस मुकाबले को किसी भी हाल में जीतना ही पड़ेगा|

Kandy Falcons vs Dambulla Sixers
कप्तान हसनरंगा

पिछले साल की विजेता टीम इस साल अंक तालिका में सबसे निचले स्थान में है, जो केंडी फल्कोन्स के टीम की ख़राब प्रदर्शन को दिखता है| दूसरी ओर, दांबुला सिक्सर्स की टीम भी कड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है, जिसने अपने पिछले छः मैचों में से चार में हार का सामना किया है। विशेष रूप से दोनों टीमो का लक्ष्य अंक तालिका में अपनी रैंकिंग बढ़ाने के लिए इस मुकाबले को जितने की पूरी कोशिश करेगा। प्लेऑफ़ में जगह बनाने की संभावना को बनाए रखने के लिए, दोनों टीमों को इस मैच में वापसी करने होगी|

आर.प्रेमदासा पिच रिपोर्ट

आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो की पिच संतुलित पिच मानी जाती है, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए पिच से अच्छी मदद मिलती है। पहली या दूसरी पारी, शुरुआती ओवर यानी पॉवरप्ले तक तेज गेंदबाजो को पिच से अच्छी हेल्प मिलती है|

वही एक बार बल्लेबाज इस पिच पर थोड़े समय के लिए रुक गए तो वह लम्बी पारी खेल सकता है| टॉस जितने वाली टीम अक्सर इस मैदान पर गेंदबाजी करने का फैसला लेती है, क्युकि दूसरी पारी में इस मैदान पर ओस आने की संभावना बहुत ही अधिक होती है| इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 180 है|

Kandy Falcons vs Dambulla Sixers
केंडी फल्कोन्स के खिलाडी

आर.प्रेमदासा वेन्यू रिपोर्ट

मैदानकुल टी-20 मैचपहले बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा जीते गए मैचदूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा जीते गए मैच
आर. प्रेमदासा ग्राउंड482523

बैट्समैन का रिकार्ड्स

स्थानखिलाड़ी का नामटीमरनमैच
1दिनेश चांदीमलKFL2587
2रीज़ा हेंड्रिक्सDS2224
3कुसल परेराDS2156
4आंद्रे फ्लेचरKFL2037
5मार्क चैपमैनDS1936
6एंजेलो मैथ्यूजKFL1897

बॉलर के रिकार्ड्स

स्थानखिलाड़ी का नामटीमविकेट्समैच
1दासुन शनाकाKFL97
2वनिन्दु हसरंगाKFL87
3नुवान थुशाराDS85
4दुशन हेमंथाDS74
5दुश्मंता चमीराKFL65
6मोहम्मद नबीDS56

Kandy Falcons vs Dambulla Sixers Head To Head

दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 10 मुकाबले खेले जा चुके है| जिसमे केंडी फल्कोन्स का पलरा भारी है, उन्होंने खेले 6 मुकाबले जीते है, तो वही दंबुला सिक्सेर्स की टीम ने 4 मुकाबले अपने नाम किये है|

टीमखेले गए मुकाबलेजीते हुए मुकाबले
केंडी फल्कोन्स106
दंबुला सिक्सेर्स104

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

दंबुला सीक्सेर्स की संभावित टीम:

दनुष्का गुनाथिलका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), नुवानीदु फर्नांडो, तौहीद हृदोय, मार्क चैपमैन, चामिंडु विक्रमसिंघे, मोहम्मद नबी (कप्तान), निमेश विमुक्ति, अकिला धनंजय, नुवान तुषारा, मुस्तफिजुर रहमान|

केंडी फल्कोन्स की संभावित टीम:

आंद्रे फ्लेचर, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस, लक्षण संदाकन, शोरफुल इस्माल, दुशमंथा चमीरा, पवन रथनायके|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment