Kandy Falcons vs Jaffna Kings LPL 2024: कैसा रहेगा पिच , हेड टू हेड, Weather Report, Possible Playing 11

By Bhagirath Das

Published on:

Kandy Falcons vs Jaffna Kings

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Kandy Falcons vs Jaffna Kings: लंका प्रीमियर लीग का 11वां मुकाबला केंडी और जाफना किंग्स के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| जहाँ एक और जाफना किंग्स की टीम अंक तालिका में टॉप पर है, वही केंडी फल्कोन्स अंक तालिका में सबसे नीचे है| यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा|

विस्तार

लंका प्रीमियर लीग का 11वां मुकाबला केंडी और जाफना किंग्स के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। लंका प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में जाफना किंग्स के खिलाडी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और तीन मुकाबले में जीत हासिल किया है।

Kandy Falcons vs Jaffna Kings
कप्तान हसनरंगा विकेट लेने के बाद फोटो: LPL

वहीं, टीम को एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम अंक तालिका में 6 अंक के साथ टॉप पर है। वहीं, डिफेंडिंग चैम्पियन कैंडी फाल्कन्स का अभी तक ककुच खासा अच्छा इस लीग में प्रदर्शन नहीं रहा है। टीम को 4 मुकाबले में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है, जबकि तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 2 अंक के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे यानी पांचवें नंबर पर है।

पिच रिपोर्ट ( दांबुला )

रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम यह सबसे बड़ा इंटरनेशनल स्टेडियम है, जिसमे कई मैचों की मेजबानी अभी तक हो चुकी है| बात करें इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही पिच से हेल्प मिलती है| लंका प्रीमियर लीग का अबतक इस पिच पर कुल 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके है, जिसमे पहली इनिंग का औसत स्कोर 133 रनो का रहा है|

वही दूसरी इनिंग का औसत स्कोर 124 रनो का रहा है। इस पिच पर शुरुआत में गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे क्योकि पहली इनिंग में पिच थोड़ा स्लो रहता है, जिससे बल्लेबाजों को थोड़ी परेशांनी होती है, जबकि दूसरी इनिंग में बल्लेबाज करना इस पिच पर काफी आसान हो जाता है| वैसे आज जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी को चुनने का फैसला ले सकता है।

Kandy Falcons vs Jaffna Kings Head to Head

Here is the data translated into Hindi:

मैच प्रकारजाफना किंग्सकैंडी फाल्कन्सकोई परिणाम/त्याग
पिछले 5 मुकाबले140
हाल के मुकाबले (जीते)320

Weather Report (दंबुला)

रिपोर्ट्स के अनुसार दंबुला का मौसम आज यानि मैच के दिन दांबुला में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Kandy Falcons vs Jaffna Kings
दोनों टीमों के खिलाडी फोटो: LPL

Possible Playing 11

केंडी फल्कोन्स की संभावित प्लेयिंग 11:

आंद्रे फ्लेचर, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस, लक्षण संदाकन, शोरफुल इस्माल, दुशमंथा चमीरा, पवन रथनायके|

जाफना किंग्स की संभावित प्लेयिंग 11:

अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), असिथा फर्नांडो, चैरिथ असलांका (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, धनंजय डी सिल्वा, प्रमोद मदुशन, विजयकांत वियास्कंथ, जेसन बेहरेनडोर्फ, नूर अहमद|

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment