Lakshya Sen के पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जितने का भी टुटा सपना

By Bhawani Singh

Published on:

Lakshya Sen

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Lakshya Sen: भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन को पुरुष बैडमिंटन स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा है| इसी के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन से भारत की सभी उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं|

विस्तार

भारत के युवा स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल मैच नहीं जीत सके हैं| और वह इतिहास रचने से थोडा चुक गए| इस मैच में हार के साथ ही लक्ष्य सेन का कांस्य पदक जीतने का सपना टूट गया| उन्हें मलेशिया के ली जी जिया ने लक्ष्य को 21-13, 16-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा| भारत के लिए यह काफी निराशा का पल है| जहाँ हर भारतीय फेंस बहुत दुखी है|

Lakshya Sen
लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि भारतीय बैडमिंटन के लिए यह एक ऐतिहासिक पल हो सकता था| भारत ने अभी तक किसी भी ओलंपिक में बैडमिंटन के मेंस सिंगल इवेंट में कोई भी मेडल नहीं जीता है| लेकिन लक्ष्य सेन ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते थे| लक्ष्य सेन को इस मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया से हार का सामना करना पड़ा| दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा|

Lakshya Sen ने जीता पहला सेट

लक्ष्य सेन और ली जी जिया के बीच खेले गए इस मुकाबले को ली जी जिया ने 13-21, 21-16, 21-11 के अंतर से अपने नाम किया| इस मुकाबले से पहले सेट को लक्ष्य सेन ने अपने नाम किया था, लक्ष्य को पहले सेट में 21-13 से जीत मिली थी लेकिन इसके बाद मलेशिया के ली जी जिया ने शानदार वापसी किया|

ली जी जिया पहला सेट हारने के बाद निराश नहीं हुए और उन्होंने अगले दोनों सेट में लक्ष्य सेन को हराया| दूसरा सेट दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी रोमांचक रहा| जहां ली जी जिया को 21-16 से जीत मिली| दूसरे सेट में लक्ष्य काफी शानदार फॉर्म में थे, लेकिन तब ही उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उनके लय को खराब कर दिया| और तीसरा सेट 21-11 से हारे|

Lakshya Sen
मैच के दौरान लक्ष्य सेन

Lakshya Sen चोट लगने के बावजूद खेले

मैच की शुरुआत में लक्ष्य सेन की कोहनी पर एक मामूली सा टेप लगा हुआ था, जो दूसरे सेट के आते-आते लक्ष्य सेन को अपनी कोहनी पर चोट लगने के कारण पट्टी बंधवानी पड़ी| जिसके कारण वह सही से खेल नहीं पा रहे थे| उनके दाएं हाथ से खून भी निकल रहा था| बीच मैच में कई बार उन्होंने इसके कारण मैच में ब्रेक लिया| अंत में ऐसा नजर आया कि वह अपनी इंजरी से काफी परेशान हैं और यह भी एक कारण रहा कि वह अपने अगले दोनों सेट हार गए|

यह भी पढ़ें:

Bhawani Singh

Leave a Comment