Lanka Premier League 2024: KFL vs DAS Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, Weather Forecast, Possible 11

By Bhagirath Das

Published on:

Lanka Premier League

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Lanka Premier League: लंका प्रीमियर लीग का पहला मैच आज KFL vs DAS के बीच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से शुरू होगा| आइए इस मैच से जुड़ी सारी पॉइंट्स को देखते है|

विस्तार

लंका प्रीमियर लीग (LPL) का पाँचवाँ संस्करण 1 जुलाई से शुरू होगा। श्रीलंका क्रिकेट एसोसिएशन इस प्रतियोगिता का आयोजन का प्रभारी है, और LPL 2024 के दौरान तीन स्थानों पर मैचों की मेज़बानी की जाएगी। LPL 2024 में 24 मैच और पाँच टीमें शामिल होंगी| ये पांच टीमे है-

Lanka Premier League
बैटिंग करते कप्तान हसंरंगा

बी-लव कैंडी, दांबुला सिक्सर्स, जाफ़ना किंग्स, गैल मार्वल्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स। इस संस्करण के लिए डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप का उपयोग 1 जुलाई से 21 जुलाई तक किया जाएगा। पिछले साल गत विजेता बी-लव कैंडी ने दांबुला ऑरा के खिलाफ़ रोमांचक मुकाबले के बाद खिताब जीता था। अब वे अपने खिताब की रक्षा के लिए दांबुला सिक्सर्स का सामना करने के लिए तैयार हैं। यह रोमांचक मुकाबला आज पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है।

पिच रिपोर्ट

पल्लेकेले स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होने की उम्मीद है। यहां आमतौर पर 180 के आसपास के स्कोर का पीछा किया जाता है, भले ही स्पिनर पूरे खेल में बने रहें। इसके अलावा, गेंद बल्ले पर बेहतर आती है, लेकिन फिर धीमे गेंदबाज़ मैच के आगे बढ़ने के साथ-साथ अंतर पैदा करते हैं। कम से कम पहले LPL में इस सतह पर पीछा करना एक अच्छा विकल्प है।

पल्लेकेले में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेती है| इस ग्राउंड पर किसी भी टारगेट को चेस करना आसान मन जाता है| तेज गेंदबाज की अच्छा करने की उम्मीद ज्यादा रहती है, वही स्पिनर्स भी गेम में आते है| जैसे-जैसे गेम आगे बड़ता है बॉल घुमने लगती है| इस ग्राउंड का औसत स्कोर 170-180 के बीच है|

Lanka Premier League हेड टू हेड

दोनों टीमो के बीच अबतक कुल दो मैच खेले जा चुके है| ज्जिसमे दाम्बुला का पलरा भारी है, दाम्बुला ने दोंनो मैच में जीत हाशिल किया है| वही कंडी की टीम को बस हार का सामना करना पड़ा है| इस मैच को जीतकर कंडी अपने पिछले यादो को भुलाके जीत हाशिल करना चाहेगी|

Lanka Premier League
नबी शॉर्ट्स खेलते हुए

Weather Forecast

रिपोर्ट के अनुसार पल्लेकेले का मौसम बिलकुल साफ रहने की उम्मीद है| बारिश के कोई असार नज़र नहीं आ रहे है, वही पूरा 20 ओवर का खेल होगा| पल्लेकेले में अभी बहुत ज्यादा गर्मी है जिसके कारण हुमिदिटी है| रात में थोड़ी हवा चलेगी जिससे मौसम ठंडा रहेगा|

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

बी-लव केंडी:

अन्जेलो मैथ्यूज, डी करुणारत्ने, आगा सलमान (VC), पीएचकेडी मेंडिस, डी चंडीमल, डी शनाका (C), आरटीएम मेंडिस, डब्ल्यू हसरंगा, के राजिथा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस|

दाम्बुला औरा:

दसुन गुनाथिलाका, इब्राहिम जादरान (C), एमएनके फर्नांडो, डी मदुशंका (VC), मुस्तफिजुर रहमान, चामिंडु विक्रमसिंघे, एमएस चैपमैन, आरआर हेंड्रिक्स, तौहीद हृदोय, के परेरा, मोहम्मद नबी|

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment