ML-W vs TL-W Asia Cup 2024: Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, टीम स्क्वाड

By Bhagirath Das

Published on:

ML-W vs TL-W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ML-W vs TL-W Asia Cup 2024: महिला एशिया कप का तीसरा मुकाबला मलेशिया बनाम थाईलैंड महिला के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा| आइए इस मैच से जुड़ी पॉइंट्स को देखते है|

विस्तार

महिला एशिया कप 2024 के मैच तीन में मलेशिया बनाम थाईलैंड महिला टीमों के बीच दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेगा| यह मुकाबला ग्रुप-बी में टीमों के आमने-सामने होंगी| हालांकि, मौजूदा फॉर्म पर चर्चा करने से एक बात सामने निकलकर आता है| जहाँ थाईलैंड अपने पिछले पांच मैचों में से केवल दो में जीत हासिल करने में सफल रही हैं|

ML-W vs TL-W
मलेशिया महिला टीम के खिलाड़ी फोटो: मलेशिया क्रिकेट

वही मलेशिया की टीम ने अपने हाल के पांच मुकाबलों में से चार में जीत हासिल करने में सफल रही है| विशेष रूप से, मलेशिया की टीम एशियाई क्रिकेट परिषद महिला प्रीमियर कप के फाइनल में हार गईं थी| जहाँ उन्हें यूएई की महिलाओं ने हराया था| अभी हालिया मैच में, थाईलैंड की महिला टीम ने ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड की महिलाओं से सामना किया था| जहाँ स्कॉटलैंड ने बड़े आराम से थाईलैंड की टीम को हराया था|

रंगिरी दांबुला पिच रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:

बात करें दांबुला क्रिकेट स्टेडियम की तो यहां तीन महिला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके है| इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 140 रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 126 है| रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला की पिच अबतक बल्लेबाजों की मददगार रही है|

साथ ही यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है| स्पिन गेंदबाजो के खास कर महिला क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने की अधिक उम्मीद होती है| कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है|

ML-W vs TL-W Head To Head

2018 से 2023 के बीच दोनों टीमें चार बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें चारों मौकों पर थाईलैंड की टीम विजयी रही हैं| इससे साफ़ पता चलता है कि थाईलैंड का पलरा कितना भारी है| खास बात यह है कि इन चार मैचों में से तीन में थाईलैंड ने सफलतापूर्वक बचाव करके जीत हासिल की|

दोनों टीमों के स्क्वाड

थाईलैंड महिला टीम:

नन्नापत कोनचरोएन्काई (wk), थिपटाच पुटहॉन्ग (सी), नाटाया बूचाथम, चनीडा सुतथिरुआंग, फैननिटा माया, सुलीपोर्न लोमी, सुवानन खियातो, रोसेन कानोह, ओनीचा कामोकेन, सनिडानाक, सनिदाना, , चायनीसा फेंगपेन, कुरानत सुवानचोन्रथी|

मलेशिया महिला टीम:

वान जूलिया (विकेटकीपर), विनीफ्रेड दुराईसिंगम (कप्तान), एल्सा हंटर, आइना हामिज़ा हाशिम, मास एलिसा, माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, आइना नजवा, धनुश्री मुहुनन, ऐसीया एलीसा, नूर आइशा मोहम्मद इकबाल, नूर एरियाना नात्स्या, अमालिन सोरफिना, सुबिका मणिवन्नन, इरदीना बेह नबील, नूर इज़्ज़तुल सयाफ़िका|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर देखें उनके रिकॉर्ड और उपलब्धियां ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल विजेता यहाँ देखें जानें किस देश ने कितनी बार जीती है क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी। करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ
स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर देखें उनके रिकॉर्ड और उपलब्धियां ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल विजेता यहाँ देखें जानें किस देश ने कितनी बार जीती है क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी। करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ