भारत के स्टार भाला फेक खिलाडी Neeraj Chopra ने एक बार फिर सोने पे निशाना साधा है| और ओलिंपिक से पहले फिर एक गोल्ड मैडल अपने नाम किया| नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर दूर भाला फेंका| इससे आने वाले पेरिस ओलिंपिक में अच्छा करने के संकेत दिए|
Neeraj Chopra ने Paavo Nurmi Games 2024 में जीता गोल्ड मैडल

ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन भाला फेंक खिलाडी Neeraj Chopra ने एक बार फिर Paavo Nurmi Games में गोल्ड जीत लिया है| फ़िनलैंड के तुर्कू में रहे Paavo Nurmi Games में भारत के तरफ से सिर्फ नीरज चोपरा ने भाग लिया था| नीरज ने अपने पहले प्रयास में 83.62 मीटर भाला फेंका जिसमे उससे सफलता सशील नहीं हुई| नीरज अपने तीसरे प्रयास में Paavo Nurmi Games में 85.97 मीटर भाला फेंका और गोल्ड जीतने के कामयाब हाशिल की|
पेरिस में अगले महीने से शुरू होने जा रहे ओलिंपिक खेलो से पहले गोल्डन बॉय ने Paavo Nurmi Games में गोल्ड जीतकर सबको यह दिखाया है कि नीरज कितना रेडी है, पेरिस ओलिंपिक के लिए| ओलिंपिक गेम्स से पहले उनकी इस तरह की फ्रॉम देखकर सब घबरा जायेंगे| नीरज चोपरा ने इस Paavo Nurmi Games में 85.97 मीटर भाला फेंका|
नीरज चोपरा अगर भाला फेकने के बाद जोर से दहारे और अपने सर को नीचे करके देखकर चिल्लायें तो समझ लीजये की वह उसका सबसे बेस्ट थ्रो होगा| इसके बाद वह सेलिब्रेट करने लग जाते है और यह प्रमाण सत्य है, हमेशा से यही होता आ रहा है| उनको पूर्ण विस्वास होता है कि यह थ्रो सबे लम्बा यानि दूर जाएगी| Paavo Nurmi Games में भी ऐसा ही हुआ जो नीरज का तीसरा प्रयास था|
इसे भी देखे
- वनडे और टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा देंगे Kane Williamson नये Contract के लिए किया मना
- वनडे और टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा देंगे Kane Williamson नये Contract के लिए किया मना
नीरज ने अपने पहले प्रयास में 83.62 मीटर भाला फेंका, दुसरे प्रयास में 83.45 मीटर, तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर, चौथा प्रयास में 82.21 मीटर, पाचवां प्रयास फाल्स रहा और छठा प्रयास में 82.97 मीटर भाला फेंका|
नीरज चोपरा 85.97 मीटर भाला फेंक कर पहले स्तान हाशिल किया और वही दुसरे नंबर पर फ़िनलैंड के टोनी केरानेन रहे, जिसने 84.19 मीटर का भाला फेंका| वही तीसरे नंबर पर ओलिवर हैंडलर रहे उन्हीने 83.96 मीटर भाला फेंका| इसके बाद और अन्य खिलाडी भी मौजुद थे जिनके थ्रो उतने कारगर साबित नहीं हुए|