NEP W vs UAE W: महिला एशिया कप 2024 के उद्घाटन मैच में नेपाल ने संयुक्त अरब अमीरात को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया| टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की महिला टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए थे| नेपाल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.1 ओवर में चार विकेट खोकर मैच जीत लिया|
विस्तार
महिला एशिया कप 2024 के खेले गये पहले मैच में नेपाल महिला टीम ने जीत के साथ शानदार आगाज किया| यह नेपाल टीम के लिये एशिया कप में पहली जीत थी| टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाये थे| संयुक्त अरब अमीरात की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं थी, उनके कप्तान ईशा रोहित ओझा 10 रन बनाकर रन आउट हो गये|

मिडिल आर्डर के बल्लेबाज कविशा एगोडागे और ख़ुशी शर्मा के साझेदारी क बदोलत टीम 115 रन तक पहुंची| गेंदबाजी में नेपाल के कप्तान इंदु बर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए, चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाये| इसके अलावा सबनम राय, कबिता जोशी और कृतिका मरासिनी ने 1-1 विकेट निकाले|
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम समझाना खड़का के शानदार बल्लेबाजी के दम पर 16.1 ओवर में चार विकेट खोकर मैच जीत लिया| समझाना खड़का ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, गेंदबाजी में कविशा एगोडागे ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें उसका एक ओवर मेडन था|
यह भी पढ़ें:
कप्तान इंदु बर्मा ने बरपाया कहर
नेपाल की कप्तान इंदू बर्मा ने चार ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाये| जिसने संयुक्त अरब अमीरात की कमर तोड़ डाली| उन्होंने तीर्थ सतीश, समायरा धरणीधरका और शानदार गेंदबाजी कर रहे ख़ुशी शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया| खुशी शर्मा ने सर्वाधिक 36 रन की पारी खेली|
समझाना खड़का ने खेली मैच विनिंग पारी
115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल महिला टीम को 39 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गवांया| सीता राणा मगर मात्र 7 रन बनाकर आउट हुईं| कबिता कुंवर ने सिर्फ 2 रन बनाये, इसके बाद कप्तान इंदू बर्मा भी 6 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गईं|
वही पहाड़ बनकर समझाना खड़का अकेले टीम के लड़ती रही और तेजी से खेलकर अपना अर्धशतक पूरा कर मैच जितने में सफल रही| वह अंत तक नाबाद रहीं, नेपाल ने 16.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर जीत हाशिल कर लिया| यह महिला एशिया कप में नेपाल के लिए पहली जीत थी|
NEP W vs UAE W प्लेयिंग 11
नेपाल: रूबीना छेत्री, सीता राणा मगर, बिंदु रावल, इंदु बर्मा (कप्तान), काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), कबिता कुँवर, कबिता जोशी, पूजा महतो, समझ खड़का, कृतिका मरासिनी, सबनम राय|
यूएई: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), थीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, कविशा एगोडागे, समायरा धरणीधरका, खुशी शर्मा, लावण्या केनी, वैष्णव महेश, इंदुजा नंदकुमार, हीना होतचंदानी, रितिका राजिथ|
यह भी पढ़ें: