NEP W vs UAE W: महिला एशिया कप में नेपाल ने यूएई को 6 विकेट से रौंदाकर बनाया रिकॉर्ड

By Bhagirath Das

Published on:

NEP W vs UAE W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

NEP W vs UAE W: महिला एशिया कप 2024 के उद्घाटन मैच में नेपाल ने संयुक्त अरब अमीरात को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया| टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की महिला टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए थे| नेपाल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.1 ओवर में चार विकेट खोकर मैच जीत लिया|

विस्तार

महिला एशिया कप 2024 के खेले गये पहले मैच में नेपाल महिला टीम ने जीत के साथ शानदार आगाज किया| यह नेपाल टीम के लिये एशिया कप में पहली जीत थी| टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाये थे| संयुक्त अरब अमीरात की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं थी, उनके कप्तान ईशा रोहित ओझा 10 रन बनाकर रन आउट हो गये|

NEP W vs UAE W
नेपाल टीम के बल्लेबाज फोटो: X (नेपाल)

मिडिल आर्डर के बल्लेबाज कविशा एगोडागे और ख़ुशी शर्मा के साझेदारी क बदोलत टीम 115 रन तक पहुंची| गेंदबाजी में नेपाल के कप्तान इंदु बर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए, चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाये| इसके अलावा सबनम राय, कबिता जोशी और कृतिका मरासिनी ने 1-1 विकेट निकाले|

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम समझाना खड़का के शानदार बल्लेबाजी के दम पर 16.1 ओवर में चार विकेट खोकर मैच जीत लिया| समझाना खड़का ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, गेंदबाजी में कविशा एगोडागे ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें उसका एक ओवर मेडन था|

यह भी पढ़ें:

कप्तान इंदु बर्मा ने बरपाया कहर

नेपाल की कप्तान इंदू बर्मा ने चार ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाये| जिसने संयुक्त अरब अमीरात की कमर तोड़ डाली| उन्होंने तीर्थ सतीश, समायरा धरणीधरका और शानदार गेंदबाजी कर रहे ख़ुशी शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया| खुशी शर्मा ने सर्वाधिक 36 रन की पारी खेली|

समझाना खड़का ने खेली मैच विनिंग पारी

115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल महिला टीम को 39 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गवांया| सीता राणा मगर मात्र 7 रन बनाकर आउट हुईं| कबिता कुंवर ने सिर्फ 2 रन बनाये, इसके बाद कप्तान इंदू बर्मा भी 6 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गईं|

वही पहाड़ बनकर समझाना खड़का अकेले टीम के लड़ती रही और तेजी से खेलकर अपना अर्धशतक पूरा कर मैच जितने में सफल रही| वह अंत तक नाबाद रहीं, नेपाल ने 16.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर जीत हाशिल कर लिया| यह महिला एशिया कप में नेपाल के लिए पहली जीत थी|

NEP W vs UAE W प्लेयिंग 11

नेपाल: रूबीना छेत्री, सीता राणा मगर, बिंदु रावल, इंदु बर्मा (कप्तान), काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), कबिता कुँवर, कबिता जोशी, पूजा महतो, समझ खड़का, कृतिका मरासिनी, सबनम राय|

यूएई: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), थीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, कविशा एगोडागे, समायरा धरणीधरका, खुशी शर्मा, लावण्या केनी, वैष्णव महेश, इंदुजा नंदकुमार, हीना होतचंदानी, रितिका राजिथ|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल विजेता यहाँ देखें हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का हुआ तलाक, देखें कारण मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत…
ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल विजेता यहाँ देखें हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का हुआ तलाक, देखें कारण मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत…