Nepal Vs Bangladesh: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, तंज़ीम और मुस्ताफिजुर के सामने नेपाल हुई ढेर, Super 8 में बांग्लादेश

By Bhagirath Das

Updated on:

Nepal Vs Bangladesh

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Nepal Vs Bangladesh के बीच यह मुकाबला अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट के ग्राउंड में सुबह को खेला गया| जिसमे बांग्लादेश के तेज गेंदबाजो ने नेपाल के बल्लेबाजो को घुटने टेकने ओअर मजबूर कर दिया| और पूरी मात्र 85 रनों पर all out हो गई|

Match Preview

Nepal Vs Bangladesh

Nepal Vs Bangladesh

टी-20 वर्ल्ड कप के खेले गए निर्णायक मैच में बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराकर super 8 में क्वालीफाई क्र चुकी है| बांग्लादेश के super 8 में जाने के पहले से अधिक चान्स थे, वही नीदरलैंड की आखिरी उम्मीदे भी श्रीलंका से हार के बाद समाप्त हो गई|

Nepal Vs Bangladesh टॉस जीतकर नेपाल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| नेपाल के सोमपाल कामी ने नेपाल को बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई सोमपाल कामी ने पहले ओवर के पहले ही बॉल पर तंज़ीद हसन को बोल्ड कर दिया| बांग्लादेश के ओर से उसके बल्लेबाज काफी ख़राब शुरुआत की|

बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 17 रनों कि पारी खेली जो बांग्लादेश कि तरफ से सबसे अधिक स्कोर था| बाद में आयें रिशद हुसैन ने एक Impact वाली पारी खेली उन्होंने 7 बॉल पर 13 रन बनाया और बांग्लादेश को 106/10 के स्कोर तक पहुँचाया| वही नेपाल के गेंदबाजो ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया| सोमपाल कामी, दीपेन्द्र सिंह, संदीप लामिचने और कप्तान रोहित प्रुदेल सबको दो-दो विकेट मिले|

Nepal Vs Bangladesh

दूसरी पारी में रन चेस करने उतरी नेपाल की टीम मात्र 85 रन ही बना पाई| नेपाल के तरफ से कुशल मल्ल और दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने मिलकर नेपाल की पारी को संभाला और दोनों के बीच 52 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई| फिर भी मैच को अंत तक लेके नहीं जा पाए| अंतत नेपाल को हार का सामना करना पड़ा और इस टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई|

इसे भी देखें

तंजीम हसन और मुस्ताफिजुर रहमान बने मैच के हीरो

तंजीम हसन ने अपने 4 ओवेर्स के स्पेल में 7 रन देकर 4 विकेट लिए जिसमे से उन्होंने 2 ओवर तो मेदन ही डाल दिए| यह उनके कारिएर का अबतक का बेस्ट रिकॉर्ड है|

मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 7 रन देकर 3 विकेट लिए| और जब नेपाल को 12 बॉल 22 रनों कि जरुरत थी तब मुस्ताफिजुर रहमान ने 19वा ओवर मेदन डाल दिया| और लास्ट बॉल पर सेट बल्लेबाज दीपेन्द्र सिंह ऐरी को पवेलियन का रास्ता दिखाया| जिससे पूरा मैच ही नेपाल के हाथो से निकल गया|

शाकिब अल हसन ने फिर एक बार अपने परफॉरमेंस से सबको बता दिया कि क्यों वह दुनिया के बेस्ट All Rounder की लिस्ट में है| उन्होंने बल्ले से भी टीम के लिए Contribute किया वही गेंदबाजी करके भी 2 अहम् विकेट लिए|

Bhagirath Das

Leave a Comment