Nepal Vs Bangladesh के बीच यह मुकाबला अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट के ग्राउंड में सुबह को खेला गया| जिसमे बांग्लादेश के तेज गेंदबाजो ने नेपाल के बल्लेबाजो को घुटने टेकने ओअर मजबूर कर दिया| और पूरी मात्र 85 रनों पर all out हो गई|
Match Preview
Nepal Vs Bangladesh

टी-20 वर्ल्ड कप के खेले गए निर्णायक मैच में बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराकर super 8 में क्वालीफाई क्र चुकी है| बांग्लादेश के super 8 में जाने के पहले से अधिक चान्स थे, वही नीदरलैंड की आखिरी उम्मीदे भी श्रीलंका से हार के बाद समाप्त हो गई|
Nepal Vs Bangladesh टॉस जीतकर नेपाल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| नेपाल के सोमपाल कामी ने नेपाल को बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई सोमपाल कामी ने पहले ओवर के पहले ही बॉल पर तंज़ीद हसन को बोल्ड कर दिया| बांग्लादेश के ओर से उसके बल्लेबाज काफी ख़राब शुरुआत की|
बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 17 रनों कि पारी खेली जो बांग्लादेश कि तरफ से सबसे अधिक स्कोर था| बाद में आयें रिशद हुसैन ने एक Impact वाली पारी खेली उन्होंने 7 बॉल पर 13 रन बनाया और बांग्लादेश को 106/10 के स्कोर तक पहुँचाया| वही नेपाल के गेंदबाजो ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया| सोमपाल कामी, दीपेन्द्र सिंह, संदीप लामिचने और कप्तान रोहित प्रुदेल सबको दो-दो विकेट मिले|

दूसरी पारी में रन चेस करने उतरी नेपाल की टीम मात्र 85 रन ही बना पाई| नेपाल के तरफ से कुशल मल्ल और दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने मिलकर नेपाल की पारी को संभाला और दोनों के बीच 52 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई| फिर भी मैच को अंत तक लेके नहीं जा पाए| अंतत नेपाल को हार का सामना करना पड़ा और इस टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई|
इसे भी देखें
- Super 8 में पहुंची ये टीमे, कोई किसी से कम नहीं, Group ‘A’ और Group ‘B’ में कौन-कौन !
- T-20 World Cup, Virat Kohli: को मिली टीम इंडिया में Lifeline, ख़राब फॉर्म का संकट खत्म, Super 8 में विराट शो
- Pakistan vs Ireland: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, शाहीन की आंधी और इमाद के फिरकी से उड़ा आयरलैंड
- Netherlands vs Sri Lanka: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, क्या लंकन को हरा सकती है नीदरलैंड, बना सकती है Super 8 में जगहा
- BAN VS NEP: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, क्या बांग्लादेश Super 8 की दावेदारी में प्रवेश करेगी, नेपाल पहले ही रेस से बाहर
- PAK VS IRE: आत्मसम्मान बचाने उतरेगी पाकिस्तान, बाबर के नाम कई बड़े Records
तंजीम हसन और मुस्ताफिजुर रहमान बने मैच के हीरो
तंजीम हसन ने अपने 4 ओवेर्स के स्पेल में 7 रन देकर 4 विकेट लिए जिसमे से उन्होंने 2 ओवर तो मेदन ही डाल दिए| यह उनके कारिएर का अबतक का बेस्ट रिकॉर्ड है|
मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 7 रन देकर 3 विकेट लिए| और जब नेपाल को 12 बॉल 22 रनों कि जरुरत थी तब मुस्ताफिजुर रहमान ने 19वा ओवर मेदन डाल दिया| और लास्ट बॉल पर सेट बल्लेबाज दीपेन्द्र सिंह ऐरी को पवेलियन का रास्ता दिखाया| जिससे पूरा मैच ही नेपाल के हाथो से निकल गया|
शाकिब अल हसन ने फिर एक बार अपने परफॉरमेंस से सबको बता दिया कि क्यों वह दुनिया के बेस्ट All Rounder की लिस्ट में है| उन्होंने बल्ले से भी टीम के लिए Contribute किया वही गेंदबाजी करके भी 2 अहम् विकेट लिए|