नीदरलैंड यह मैच जितने की पूरी कोशिश करेगा, हलाकि यह मैच अगर नीदरलैंड जीत भी जाती है तो, उसे नेपाल को मैच जितने तक का इन्तेजार करना होगा| क्युकि अभी super 8 में जगहा बनाने के लिए 2 टीमे रेस में है|
मैच की जानकारी
Netherlands vs Sri Lanka

ICC टी-20 वर्ल्ड कप का 38वा नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया ग्राउंड में खेला जायेगा| यह मैच नीदरलैंड की दृष्टी से बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है| नीदरलैंड चाहेगी कि यह मैच किसी भी हालत में श्रीलंका से जीता जाय| जो एक बड़े उलटफेर की ओर देखेगा और इस टी-20 वर्ल्ड कप में यह हो चुका है|
Recent forms
नीदरलैंड ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में पहले ही मैच में नेपाल को धुल चटा चुकी है| लेकिन दुसरे ही मैच में नीदरलैंड को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ एक छोटे टोटल में रोक दिया था, जिससे नीदरलैंड को हार का सामना करना पड़ा था|
तीसरे मैच में बांग्लादेश ने भी नीदरलैंड को बुरी तरहा से हराया था| इस टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड कि गेंदबाजी बहुत ही शानदार रही है, लेकिन उतनी ही गन्दी इसकी बज्जेबजी|

पिछले साल इन दोनों टीमो के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराया था| जिस मैच के हीरो आर्यन दत्त और अंजोले मैथ्यूज़ रहे थे| आर्यन दत्त गेंदबाजी करके श्रीलंका के 3 बल्लेबाजो के विकेट लिए थे| इस मैच में भी श्रीलंका के खिलाफ इसका स्पेल काफी मायने रखने वाला है|
श्रीलंका टी-20 वर्ल्ड से बाहर हो चुकी है
इस टी-20 वर्ल्ड कप से श्रीलंका पहले ही बाहर हो चुकी है| और टीम के सबसे अनुभवी All Rounder अंजोले मैथ्यूज़ इस मैच में अपनी चाप छोड़ना चाहेगा|

Pitch Report
डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया यह ग्राउंड बॉलर और बैट्समैन दोनों को सपोर्ट करती है| पिछले कुछ मैचों में इस पिच पर स्पिनर्स का कहर देखने को मिला है| इसलिए स्पिनर्स का रोल इस ग्राउंड पर रहेगा| बाकि बल्लेबाजी करना यहां मुस्किल नहीं है| इस ग्राउंड Avg. Score 170-180 के बीच रहता है|
इसे भी देखे
- BAN VS NEP: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, क्या बांग्लादेश Super 8 की दावेदारी में प्रवेश करेगी, नेपाल पहले ही रेस से बाहर
- PAK VS IRE: आत्मसम्मान बचाने उतरेगी पाकिस्तान, बाबर के नाम कई बड़े Records
- Pakistan vs Ireland: पहली जीत के लिए उतरेगी आयरिश खिलाडी, बारिश के 90 फीसदी चांस
- South Africa vs Nepal : तबरेज़ शम्सी के सामने ढेर हुई नेपाल की टीम
Possible Playing 11
श्रीलंका: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका (उपकप्तान), कामिंडु मेंडिस,(विकेटकीपर) दुश्मांता चमीरा, नुवान तुषारा, महीष थीक्षणा, दसून शानका, धनंजय डीसिल्वा, पथुम निसंका, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, एंजेलो मैथ्यूज़, दुनिथ वेल्लालगे, सदीरा समराविक्रमा|
नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), साइब्रैंड एंगलब्रेख्त, एन अनिल तेजा, मैक्स ओ’डाउड, विवियन किंगमा, काइल क्लीन, बास डलीडे, आर्यन दत्त, टिम प्रिंगल, वेस्ली बरेसी, पॉल वैन मीकरेन, माइकल लेविट, विक्रमजीत सिंह, लोगन वैन बीक, साक़िब ज़ुल्फ़िक़ार