टी-20 वर्ल्ड कप का मैच नंबर 39 New Zealand vs Papua New Guinea के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद ग्राउंड पर रात 8:00 खेला जायेगा|
Match Preview
New Zealand vs Papua New Guinea

New Zealand vs Papua New Guinea यह मुकाबला दोनों टीमो के लिए कोई मायने नहीं रखता है, क्युकि दोनों टीमे वर्ल्ड कप के रेस से बाहर निकल चुकी है| Papua New Guinea वही अपनी पहली जीत के लिए उतरेगी| Papua New Guinea ने 3 मैचों में अबतक एक भी मैच नहीं जीती है, शायद यह मैच भी Papua New Guinea के लिए जीतना उतना आसान नहीं होगा| क्युकि सामने New Zealand जैसी वर्ल्ड चैंपियन टीम है|
हलाकि इस टी-20 वर्ल्ड कप में New Zealand उस लेवल की टीम नहीं दिखाई दी जितनी उनकी छमता है| इसलिए इस साल वर्ल्ड कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई| लेकिन इस मैच को जीतकर कीवी खिलाडी अपने मनोबल को बढाना चाहेगी, New Zealand के खिलाडी ना बल्ले से ही और ना गेंद से उतना प्रभाव दिखा पाया|

Pitch Report
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद इस पिच में अक्सर तेज गेंदबाजो को मदद मिलाती है, लेकिन स्पिनर के लिए भी थोडा बहुत हेल्प मिलती है| इस पिच पर बल्लेबाजी करना उतना आसन नहीं है लेकिन जो बैट्समैन अपने पोटेंशियल से खेलता है, उसके अच्छे करने के चान्स ज्यादा होते है| इस ग्राउंड के चारो साइड्स भी बड़े है तो बैट्समैन को अपने शॉर्ट्स गैप में खेलने से ज्यादा वैल्यू मिलेगा| इस ग्राउंड का Avg. score 150-160 के बीच है|
Weather Forecast
Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad में मौसम का हाल बारिश होने के संभावना ज्यादा है, ब्रायन लारा स्टेडियम में आज 60 फीसदी बारिश के चान्स है| वही थोडा बहुत cloudy weather रहेगा, मैच के बीच में बारिश बाधा बन सकती है| यहाँ आज का Temperature लगभग 26-27 प्रितिशत रहने का अनुमान है|

इसे भी देखे
- Nepal Vs Bangladesh: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, तंज़ीम और मुस्ताफिजुर के सामने नेपाल हुई ढेर, Super 8 में बांग्लादेश
- Super 8 में पहुंची ये टीमे, कोई किसी से कम नहीं, Group ‘A’ और Group ‘B’ में कौन-कौन !
- T-20 World Cup, Virat Kohli: को मिली टीम इंडिया में Lifeline, ख़राब फॉर्म का संकट खत्म, Super 8 में विराट शो
- RPF Recrement 2024: 4660 पदों पर इंडियन रेलवे ने निकाली बम्पर भरती
- Indian Air Force Agniveer Vayu Intake Recrement 2024: अग्निवीरो के लिए आई बड़ी खुशखबरी
- UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024: 379 पदों पर UPSSSC ने निकाली बम्पर भर्तिया
Possible Playing 11
New Zealand: 1. डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), 2. फिन एलन , 3. रचिन रवींद्र, 4. केन विलियमसन (कप्तान), 5. डेरिल-मिशेल, 6. ग्लेन फिलिप्स, 7. जिमी नीशम, 8. मिशेल सेंटनर, 9. टिम साउथी, 10. ट्रेंट बोल्ट, 11. लॉकी फर्ग्यूसन
Papua New Guinea: 1. टोनी उरा, 2. असद वाला (कप्तान), 3. लेगा सियाका, 4. सेसे बाउ, 5. हिरी हिरी, 6. चाड सोपर, 7. किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), 8. सेमो कामिया, 9. अलेई नाओ , 10. नॉर्मन वनुआ, 11. जॉन कारिको