NZ vs PNG T-20 World Cup: फर्ग्यूसन टी-20 World Cup में चार ओवर मेडेन डालने वाले पहले गेंदबाज

By Bhagirath Das

Published on:

NZ vs PNG T-20 World Cup

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

न्यूजीलैंड ने अपना आखिरी इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप का सफ़र जीत के साथ समाप्त किया| कीवी टीम ने ग्रुप-सी आखिरी मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया|

Match Preview

फर्ग्यूसन टी-20 WC में चार मेडन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाजन्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया| पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 78 रन अल आउट हो गयी| 79 रनों का पीछा करने न्यूजीलैंड की टीम ने 12.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया|

NZ vs PNG T-20 World Cup

NZ vs PNG T-20 World Cup
Celebration by kiwi team

इस मैच के दौरान कई सारे नये रिकार्ड्स बने| Lockie Ferguson इस जीत के हीरो बने| उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में चारो के चारो ओवर मेडेन डाले, और 3 विकेट भी चटकाये| टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा करने वाले वे पहले ऐसे गेंदबाज बन गए है|फर्ग्यूसन टी-20 वर्ल्ड कप 4 ओवर मेडेन डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं|

फर्ग्यूसन टी-20 इंटरनेशनल में सभी ओवर मेडेन डालने वाले दुसरे गेंदबाज बन गए है, इससे पहले यह कारनामा साद बिन जफर कर चुके है उन्होंने 4 ओवर में चारो मेडेन ओवर डाले और 2 विकेट लिए थे|

Key Moment

फर्ग्यूसन का शानदार बोल्ड

NZ vs PNG T-20 World Cup
After taking 4 wickets

14वें ओवर में PNG ने अपना चौथा विकेट गवां दिया| तब चाड सोपर बैटिंग कर रहे थे, सामने Lockie Ferguson बोलिंग दल रहे थे उनकी अंदर आती गेंद को चाड सोपर ठीक से पढ़ नहीं सके और वह बोल्ड हो गये| और इसी ओवर के आखिरी बॉल को भी Lockie Ferguson ने डॉट डालकर अपने 4 ओवर मेडन दल दिए|

ग्लेन फिलिप्स का शानदार कैच

NZ vs PNG T-20 World Cup
Tremendous catch by Glen Philip

पारी के दुसरे ओवर में PNG ने अपना पहला विकेट गवांया| टीम सऊदी ने अपने दुसरे ओवर के स्पेल के तीसरे गेंद पर टोनी उरा को ग्लेन फिलिप के हाथो एक शानदार कैच दिया| यह कैच बहुत कठिन था लेकिन कीवी खिलाडी जाने ही अच्छे फील्डिंग के लिए|

मोरिया ने पहले ओवर में कीवीयो के चटकाए विकेट

79 रनों का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट गवांया| PNG के पहले ओवर लेकर आये कबुआ मोरिया ने अपने दुसरे गेंद पर फिन एलन को शुन्य पर आउट कर दिया|

इसे भी देखे

Records

1. टी-20 इंटरनेशनल में मेडेन ओवर का स्पेल

टी-20 इंटरनेशनल में Lockie Ferguson ने यह रिकार्ड्स अपने नाम किया है, उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में चारो ओवर मेडेन डाले और साथ ही 3 विकेट लिए| इससे पहले यह रिकॉर्ड कनाडा के कप्तान साद जफ़र के नाम था, उन्होंने 2021 में पनामा के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था|

2. टी-20 वर्ल्ड कप में मेडेन ओवर का स्पेल

Lockie Ferguson ने टी-20 वर्ल्ड कप में मेडेन ओवर का स्पेल डालकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है| उसने अपने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर चारो मेडेन ओवर निकाल दिए|

Bhagirath Das

Leave a Comment