PAK-W vs NEP-W Asia Cup 2024: Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड मुकाबले, संभावित प्लेयिंग 11

By Bhagirath Das

Published on:

PAK-W vs NEP-W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

PAK-W vs NEP-W Asia Cup 2024: महिला एशिया कप का छठा मुकाबला पाकिस्तान महिला बनाम नेपाल महिला के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| पाकिस्तान टीम अपने पिछले मुकाबले को हारकर आ रही है| जहाँ टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था| पाकिस्तान इस मैच में जोरदार कमबैक करना चाहेगी|

विस्तार

महिला एशिया कप में नेपाल की टीम इतिहास में अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही है, जहाँ उन्होंने समझाना खड़का की शानदार अर्धशतकीय बल्लेबाजी के दम पर संक्युत अरब अमीरात को 6 विकेट से रौंदा था| वही नेपाल का अगला मुकाबला देफिन्डिंग चैंपियन पाकिस्तान से है, वैसे में क्या नेपाल इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगहा बना पायेगी|

PAK-W vs NEP-W
नेपाल महिला टीम के बल्लेबाज फोटो: नेपाल क्रिकेट

पाकिस्तान को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत के हाथों एकतरफा हार का सामना करना पड़ा और भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को किसी भी विभाग में कोई चुनौती नहीं दे सकी| और भारत के ओपनर के शानदार साझेदारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दिया| हलाकि दोनों ओपनर में से कोई भी अर्धशतक नहीं लगा सके| टीम इंडिया के गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन किया था|

रंगिरी दांबुला, पिच रिपोर्ट

बात करें रंगिरी दांबुला की पिच एक संतुलित विकेट है| जहाँ बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी खासी मदद मिलती है, खासकर स्पिनर्स के लिए यह पिच बेहद शानदार है| पिछले कुछ मुकाबले में देखा भी गया है, शुरुआती ओवेर्स में पिच से तेज गेंदबाजो को अच्छी सहायता मिलती है|

गेम जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, स्पिनर्स गेम में हावी होने लगते है| टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है और एक बड़े स्कोर के तरफ देखना चाहेगी| इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 144 और वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 138 है|

यह भी पढ़ें:

PAK-W vs NEP-W: हेड टू हेड मुकाबले

आपको बता दे कि नेपाल और पाकिस्तान रविवार को महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार आमने-सामने होंगे| इन दोनों टीमो के बीच अभी तक कोई मैच नहीं खेला गया है|

PAK-W vs NEP-W: दांबुला मौसम का हाल

रिपोर्ट के अनुसार रविवार दांबुला के शाम का तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है, वही बारिश के मात्र 18 फीसदी संभावना होगी| मैच के दौरान तेज हवाएं 18.7 किमी/घंटा की रफ़्तार से चलेगी| ऐसे में फेंस को पूरा मुकाबल देखेने को मिलेगा|

PAK-W vs NEP-W
तौबा हसन पाकिस्तान बैट्समैन फोटो: पाकिस्तान क्रिकेट

PAK-W vs NEP-W: Possible Playing 11

पाकिस्तान महिला टीम:

मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), गुल फ़िरोज़ा, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, तुबा हसन, इरम जावेद, फातिमा सना, सैयदा अरूब शाह, नशरा संधू, सादिया इकबाल, डायना बेग, ओमैमा सोहेल, नजीहा अल्वी, तस्मिया रुबाब|

नेपाल महिला टीम:

इंदु बर्मा (कप्तान), काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), समझना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, रूबीना छेत्री, पूजा महतो, बिंदू रावल, कबिता जोशी, कृतिका मरासिनी, सबनम राय, डॉली भट्टा, रोमा थापा, ममता चौधरी, राजमती ऐरी|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा दिया मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा से शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी Top 10 Highest Paying Government Jobs in India कौन है, IAS पुजा खेडकर ?
UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा दिया मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा से शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी Top 10 Highest Paying Government Jobs in India कौन है, IAS पुजा खेडकर ?