PAK W vs SL W 2nd Semifinal: Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड मुकाबले, प्लेयिंग 11

By Bhagirath Das

Published on:

PAK W vs SL W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

PAK W vs SL W 2nd Semifinal: महिला एशिया कप 2024 अब अपने आखिरी चरण में आ चुकी है| एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और मेजबान टीम श्रीलंका चार टीमों ने जगहा बनाई है| जहाँ दुसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान महिला की टीम का सामना मेजबान श्रीलंका से होगा|

PAK W vs SL W: मैच प्रीव्यू

महिला एशिया कप 2024 की चार सेमीफाइनल टीमें तय हो चुकी है| ग्रुप ए से भारत, पाकिस्तान और ग्रुप बी से श्रीलंका, बांग्लादेश ने अंतिम-4 में जगह बनाने में सफल रही है| एशिया कप का पहला सेमीफाइनल 26 जुलाई, दोपहर 2:00 बजे से भारत और बांग्लादेश और उसी शाम 7:00 पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा| वही भारत और मेजबान टीम श्रीलंका ग्रुप स्टेज के मुकाबले में अजेय रही है|

PAK W vs SL W
पाकिस्तान महिला टीम के खिलाड़ी फोटो: पाकिस्तान क्रिकेट

चामरी अटापट्टू के नेतृत्व में श्रीलंकन टीम अभी जबरदस्त फॉर्म में चल रही है| उसने इस टूर्नामेंट में अपने तीनों मैच एकतरफा जीते हैं| बांग्लादेश को सात विकेट से रौंदा, मलेशिया को 144 रन से हराया और थाईलैंड को 10 विकेट से मात दी| पाकिस्तान ने भी भारत से पहले मैच में हारने के बाद जबरदस्त वापसी किया| उसे पहले मुकाबले में भारत के साथ सात विकेट से करारी शिकस्त मिली थी|

इसके बाद उसने नेपाल को नौ विकेट और यूएई को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट कमबैक किया| मेजबान टीम श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों ने अभी तक एशिया कप का ख़िताब नहीं जीता है, तो दोनों टीमें पहली बार विजेता बनने के लिए खिताबी मुकाबले जीत हाशिल करना चाहेगी|

PAK W vs SL W: दांबुला पिच रिपोट

बात करें रंगिरी दांबुला के पिच की तो यह काफी संतुलित पिच मानी जाती है| जहाँ बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी खासी मदद मिलती है| इस पिच पर अबतक 12 मुकाबले खेले जा चुके है, जिस कारण पिच बहुत धीमी हो चुकी है| और बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया है| इसलिए पिच से स्पिन गेंदबाजो को अच्छी-खासी मदद मिल रही है|

इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 154 रन रहा है| टॉस जीतने वाली टीम की कप्तान से पहले गेंदबाजी चुन सकती है, और सामने वाली टीम को एक छोटे टोटल में रोकने की कोशिश करेगी| इस पिच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के मैच जितने की संभावना अधिक रही है|

PAK W vs SL W
श्रीलंका महिला टीम के खिलाड़ी फोटो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

PAK W vs SL W: कैसा रहेगा मौसम

रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 जुलाई, शुक्रवार शाम को असमान में थोड़े बादल छाएं रहेंगे, तेज हवाएं चलेंगी इसके अलावा बारिश की 14 फीसदी तक संभावना है| यहां का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है| ऐसे में फेंस को एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने मिलेगा|

PAK W vs SL W: हेड टू हेड मुकाबले

श्रीलंका महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अबतक 21 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में एक-दूसरे का सामना हुआ है| जिसमें श्रीलंका महिला ने 8 मुकाबले में जीत हाशिल किया है तो वही पाकिस्तान महिला ने 13 मुकाबले जितने में सफल रही है| बात करें एशिया कप में तो दोनों टीमों ने अब तक कुल 15 मुकाबले खेले है| जिसमें श्रीलंका ने 10 मौके पर और पाकिस्तान ने 5 मौके पर जीत हाशिल किया है|

प्रतियोगिताकुल मैचपाकिस्तान जीताश्रीलंका जीता
टी20 इंटरनेशनल21138
महिला एशिया कप15510

PAK W vs SL W: संभावित प्लेयिंग 11

पाकिस्तान महिला टीम:

गुल फ़िरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), तुबा हसन, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, फातिमा सना, सैयदा अरूब शाह, नशरा संधू, सादिया इकबाल|

श्रीलंका महिला टीम:

विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

यूट्यूबर ध्रुव राठी को कोर्ट ने भेजा समन? क्या है मामला दुनिया के 8 सबसे खतरनाक हवाई अड्डे, यहाँ देखें श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बजट में बिहार को क्या-क्या मिला?
यूट्यूबर ध्रुव राठी को कोर्ट ने भेजा समन? क्या है मामला दुनिया के 8 सबसे खतरनाक हवाई अड्डे, यहाँ देखें श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बजट में बिहार को क्या-क्या मिला?