PAK-W vs UAE-W Asia Cup 2024: महिला एशिया कप का 9वां मुकाबला पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला 23 जुलाई को खेला जायेगा| पिछले मैच में पाकिस्तान ने शानदार कमबैक करते हुए नेपाल को मात दी थी| वही युएई अपने दोनों ही लीग मैच हार चुकी है|
विस्तार
पाकिस्तान महिला टीम और संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम के बीच 9वा मैच रंगिरी दांबुला में खेला जायेगा| महिला एशिया कप के ग्रुप-ए अंक तालिका में अपनी मौजूदा स्थिति को देखते हुए दोनों टीमें जीत की तलाश में उतरेगी| हलाकि पहले मुकाबले में पाकिस्तान महिला की टीम को कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ सात विकेट से हार का सना करना पड़ा था|

लेकिन अपने दुसरे मुकाबले में नेपाल के खिलाफ शानदार कमबैक करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज किया था| इसी के साथ पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दौड़ में खुद को बरक़रार रखा है| दूसरी ओर, संयुक्त अरब अमीरात की महिला टीम वर्तमान में ग्रुप-ए अंक तालिका में चौथे और अंतिम स्थान पर संघर्ष कर रही हैं| उन्होंने अब तक खेले गए दोनों मैच गंवाए हैं| वे इस महिला एशिया कप 2024 के अभियान को जीत के साथ समाप्त करने के लिए उत्सुक होंगी|
PAK-W vs UAE-W: दांबुला पिच रिपोर्ट
बात करें दांबुला के पिच की तो यह एक गेंदबाजी विकेट है| इस पिच से स्पिनर्स को अच्छी खासी मदद मिलती है| अब तक खेले गए मुकाबले में देखा गया है कि दूसरी टीम स्कोर का पीछा करते हुए मुकाबले को आसानी से जीत रही है| दंबुला ऐतिहासिक रूप से धीमी प्रकृति की पिच रही है, और ज्यादातर स्पिन गेंदबाजो को ही मदद मिलता है|

दांबुला के इस पिच पर अबतक 8 मैच खेले जा चुके है, जिस कारण पिच बहुत धीमी और स्पिनर्स गेम में आने लगे है| टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है और सामने वाली टीम को एक छोटे से स्कोर पर रोकने को देखेगी| इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 142 है|
यह भी पढ़ें:
PAK-W vs UAE-W: हेड टू हेड मुकाबले
दोनों टीमों के बीच अबतक एक बार ही अमना-सामना हुआ है, जिसमें पाकिस्तान महिला टीम ने बाजी मारी है| और मैच में भी पाकिस्तान महिला टीम के ही जितने के ज्यादा चान्स है|
PAK-W vs UAE-W: Weather Report
रिपोर्ट्स के अनुसार 23 जुलाई, मंगलवार को दांबुला के असमान में थोड़े बादल छाएं रहने के असार है, इसके अलावा बारिश की 19 फीसदी तक संभावना है| वही दांबुला का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है| ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है|
PAK-W vs UAE-W: पॉसिबल प्लेयिंग 11
पाकिस्तान महिला की संभावित प्लेयिंग टीम:
मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), गुल फ़िरोज़ा, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, तुबा हसन, इरम जावेद, फातिमा सना, सैयदा अरूब शाह, नशरा संधू, सादिया इकबाल, डायना बेग, ओमैमा सोहेल, नजीहा अल्वी, तस्मिया रुबाब|
संयुक्त अरब अमीरात की संभावित प्लेयिंग टीम:
ईशा रोहित ओझा (कप्तान), थीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, कविशा एगोडागे, समायरा धरणीधरका, खुशी शर्मा, लावण्या केनी, वैष्णव महेश, इंदुजा नंदकुमार, हीना होतचंदानी, रितिका राजिथ|
यह भी पढ़ें: