टी-20 वर्ल्ड कप का मैच नंबर 36वां पाकिस्तान vs आयरलैंड के बीच खेला जायेगा| यह मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में शाम 8:00 बजे से शुरू होगा| इस ग्राउंड में अब तक एक भी मैच खेला नही गया है, जिसकी सबसे बड़ी वजह बारिश रही है| बारिश के चलते यहाँ के सारे मैच अबतक रद्द हो गए है| वही इस मैच में भी बारिश आने कि अधिक संभवाना बताई जा रही है|

Pakistan vs Ireland
विस्तार रिकार्ड्स की माने तो पाकिस्तान आयरलैंड से कही ज्यादा मज़बूत टीम है| लेकिन हालिया दिनों में पाकिस्तान टीम बहुत से मैच छोटी टीमो के साथ हरी है, वर्ल्ड कप के शुरुआत में ही USA के साथ Super over में मैच हार गयी| जो इस वर्ल्ड कप का सबे बड़ा उलटफेर वाला मैच था| बाकि दोनों टीमो का मोरल अभी गिरा हुवा है, तो दोनों इस मैच को विन करके अपने इस टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ ख़तम करना चाहेगी|
वही आयरलैंड अभी तक इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपना खता भी नहीं खोल पाई है, आयरलैंड इस मैच को जीतकर इस टी-20 वर्ल्ड कप को समाप्त करना चाहेगी| अबतक जितने भी आयरलैंड ने मैच खेले है, उनके बल्लेबाजो के द्वारा बहुत ही ख़राब प्रदर्सन रहा है| जिसके वजहा से आयरलैंड एक भी मैच नहीं जीत पाई है|

Head to Head
टी-20 International में अबतक दोनों टीमो के बीच कुल चार मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमे पाकिस्तान का पलरा भरी रहा है, पाकिस्तान ने तीन मैच जीता है| वही एक मैच आयरलैंड के झोली में गया है| ऐसे में आयरलैंड इस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने के लिए उतरेगी, हलाकि टी-20 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमो के बीच अबतक एक मैच खेला गया है, जिसमे पाकिस्तान ने आयरलैंड को धुल चटाई है|
Weather Report
सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में अबतक एक भी मैच खेला नहीं गया है, यहाँ तक की अभी तक टॉस भी नहीं हुआ है| कयास लगाया जा रहा है कि आज का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो सकता है| रिपोर्ट के अनुसार आज भी 90 फीसदी से ज्यादा बारिश के असंका जताया जा रहा है|

Pitch Report
Experts के अनुसार इस पिच पर दोनों यानि बल्लेबाजो और गेंदबाजो को मदत मिलती है| शुरुआती पॉवरप्ले में बॉल स्विंग होती है लेकिन बैट्समैन अगर पॉवरप्ले के 6 ओवेर्स निकाल दे तो फिर बाकि बचे ओवर में अच्छे रन बनाये जा सकते है| स्पिनर्स के लिए इस पिच पर कोई खास मदत नहीं मिलती है| ग्राउंड बड़ा होने के वजह से बैट्समैन अपने शॉर्ट्स को गैप में निकल के आसानी से रन बना सकते है|
इसे भी देखें
- T-20 World Cup 2024, AUS VS SCO: ऐसे स्कॉटलैंड बना सकती है Super 8 में जगहा
- England Vs Namibia: इंग्लैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला, पहली बार दोनों टीमे होंगी आमने-सामने
- INDIA vs Canada : T20 वर्ल्ड कप 2024, Possible 11, Pitch Report, Weather Report
- Uganda vs New Zealand : बोल्ट और साउदी के सामने तहस नहस हुई युगांडा
- South Africa vs Nepal : तबरेज़ शम्सी के सामने ढेर हुई नेपाल की टीम
- USA Vs IRELAND : T20 world cup 2024, टी20 विश्व कप से बाहर हुआ पाकिस्तान, Super 8 में पहुंचा USA
Possible Playing 11
टीमें : आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क ऐडेयर, रॉस ऐडेर, कर्टिस कैमफ़र, ग्रेम ह्यूम, लोर्कान टकर,(विकेटकीपर) हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलेनी, जॉर्ज डॉकरेल, नील रॉक, एंडी बैलबर्नी, बैरी मक्कार्थी, क्रेग यंग, जॉश लिटिल, बेन व्हाइट
पाकिस्तान : बाबर आज़म (कप्तान), अबरार अहमद, अब्बास अफ़रीदी, आज़म ख़ान,(विकेटकीपर) मोहम्मद आमिर, इफ़्तिख़ार अहमद, इमाद वसीम, उस्मान ख़ान, फ़ख़र ज़मान, नसीम शाह, हारिस रउफ़, मोहम्मद रिज़वान, शादाब ख़ान, शाहीन शाह अफ़रीदी, सईम अयूब