टी-20 वर्ल्ड कप का मैच नंबर 36 Pak Vs Ire के बीच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा ग्राउंड में खेला गया| जिसमे पाकिस्तान ने इस टी-20 वर्ल्ड में जीत के साथ विदाई ली|
विस्तार
Pakistan vs Ireland

टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया| बैटिंग करने उतरी आयरलैंड की टीम फिर एक बार बहुत ही ख़राब प्रदर्शन किया| आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग बिना खता खोले ही पहले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी के शिकार बने, वही इसके साथी एंड्रयू बालबर्नी का भी बैट शांत रहा, वह भी दुसरे ओवर में ही आमिर खान के शिकार बने और उसने 2 बॉल खेलकर मात्र एक रन पर आउट हो गए|
शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही अपने 2 ओवर के स्पेल में आयरलैंड के 3 विकेट चटका चुके थे| जिसने आयरलैंड के बैटिंग कि कमर को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया| वही आमिर ने भी अपने 2 ओवर के स्पेल में 2 विकेट चटकाये| जिससे आयरलैंड के Top आर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गई|

बाकि बची कसर इमाद वासिम ने पूरी कर दिया उन्होंने आयरलैंड के मिडिल आर्डर के बल्लेबाजो को तहस-नहस कर दिया| इमाद ने अपने 4 ओवर में मात्र 8 रन देकर 3 विकेट चटकाये| हालाकि मैन ऑफ़ द मैच शाहीन को मिला आकंड़ो के हिसाब से इमाद को मिलना चाहिए था|
आयरलैंड के बैटिंग ने फिर किया निराश
इस टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआत से आयरलैंड की बल्लेबाजी काफी ज्यादा फीकी रही है| बात करें Top आर्डर के बैट्समैन की तो दोनों पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी के बल्ले से अभी तक एक भी मैच विनिंग पारी नहीं निकली है

आयरलैंड के मिडिल आर्डर ने भी कुछ खास प्रदर्शन नही दिखाया है| All Rounder में सिर्फ मार्क अडायर के बल्ले और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन आया है, इसके साथ गेरेथ डेनली ने भी कुछ मैचों में परफॉरमेंस किया है|
इस टी-20 वप्र्ल्ड कप में आयरलैंड ने एक भी मैच जीत नहीं पाई| जो शायद आयरलैंड टीम के लिए बहुत ही दुखद बात है, खेले गए 4 मैचों में एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था| बाकि Group A के टेबल में सबसे नीचे रही आयरलैंड की टीम|
इसे भी देखे
- Netherlands vs Sri Lanka: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, क्या लंकन को हरा सकती है नीदरलैंड, बना सकती है Super 8 में जगहा
- Pakistan vs Ireland: पहली जीत के लिए उतरेगी आयरिश खिलाडी, बारिश के 90 फीसदी चांस
- PAK VS IRE: आत्मसम्मान बचाने उतरेगी पाकिस्तान, बाबर के नाम कई बड़े Records
- BAN VS NEP: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, क्या बांग्लादेश Super 8 की दावेदारी में प्रवेश करेगी, नेपाल पहले ही रेस से बाहर