Paris Olympics 2024 में क्वालीफाई करने वाले सभी खिलाड़ियों के नाम और खेल से संबंधित पूरी लिस्ट

By Bhagirath Das

Published on:

Paris Olympics 2024

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Paris Olympics 2024: पेरिस 2024 ओलंपिक खेल में भारत और अधिक एथलीटों से क्वालीफ़ाई करने की उम्मीद करेगा और कोशिश यही होगी कि टोक्यो ओलंपिक पदकों की संख्या को पेरिस ओलंपिक 2024 में बढ़ाया जाए। इस बार भारत की ओर से 66 पुरुष और 47 महिला खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक के सबसे बड़े मंच में हिस्सा लेने वाले हैं|

विस्तार

पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने वाला है| इस बार भारत की ओर से ओलंपिक में कुल 113 खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं|जहाँ भारत की ओर से 66 पुरुष खिलाड़ी तो वहीं 47 महिला खिलाडी पेरिस ओलंपिक में शामिल होंगें| जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले ओलंपिक में भारत के नाम कुल 7 मेडल थे| जिसमें एक गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर और 4 ब्रान्ज मेडल शामिल थे|

Paris Olympics 2024
पेरिस ओलम्पिक 2024 भारतीय खिलाडी फोटो: X

2020 टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपरा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था| टोक्यो 2020 में भारत के लिए मेडल लाने वाले खिलाडी मीराबाई चानू (सिल्वर), लवलीना बोरगोहेन (ब्रॉन्ज़), पीवी सिंधु (ब्रॉन्ज़), रवि कुमार धैया (सिल्वर), भारतीय हॉकी टीम( ब्रॉन्ज), बजरंग पुनिया (ब्रॉन्ज) और नीरज चोपड़ा (गोल्ड)| पेरिस 2024 ओलंपिक खेल में भारत और अधिक एथलीटों से क्वालीफ़ाई करने की उम्मीद करेगा और कोशिश यही होगी कि टोक्यो ओलंपिक पदकों की संख्या को पेरिस ओलंपिक 2024 में बढ़ाया जाए।

Paris Olympics 2024 में क्वालीफाई खिलाड़ी के लिस्ट

SportNameCategory
Archeryधीरज बोम्मादेवरापुरुष टीम
तरुणदीप रायपुरुष टीम
प्रवीण जाधवपुरुष टीम
भजन कौरमहिला टीम
दीपिका कुमारमहिला टीम
अंकिता भक्तमहिला टीम
Athleticsअक्षदीप सिंहपुरुष 20 कीमी पैदल चाल
विकाससिंहपुरुष 20 कीमी पैदल चाल
परमजीत सिंह बिष्टपुरुष 20 कीमी पैदल चाल
प्रियंका गोस्वामीमहिला 20 कीमी पैदल चाल
पारुल चौधरीमहिला 300 मीटर स्टीपलचेज, महिला 500 मीटर स्टीपलचेज
ज्योति याराजीमहिला 100 मीटर बाधा दौड़
किरण पहलमहिला 400 मीटर
तजिंदरपाल सिंह तुरपुरुष शॉट पुट
आभा खटुआमहिला शॉट पुट
नीरज चोपड़ापुरुष भाला फेंक
किशोर जेनापुरुष भाला फेंक
अन्नु रानीमहिला भाला फेंक
सर्वेश कुशारेपुरुष ऊंची कूद
प्रवीण चित्रावेलपुरुष ट्रिपल जंप
अब्दुल्ला अबूबकरपुरुष ट्रिपल जंप
मुहम्मद अनस याहिया, मोहम्मद अजमलपुरुष 4400 मीटर रिले, 4400 मीटर मिश्रित रिले
अमोज जैकब, संतोष तमिलारासन, राजेश रमेश
विध्या रामराज, ज्योतिका श्री दांडी, एमआर पूवम्मा, सुभा वेंकटेशन, प्राचीमहिला 4*400 मीटर रिले
प्रीची4*400 मीटर मिश्रित रिले
प्रियंका गोस्वामी, सूरज पंवाररेस वॉक मिश्रित मैराथन
Badmintonएचएस प्रणॉयपुरुष एकल
लक्ष्य सेनपुरुष एकल
पीवी सिंधुमहिला एकल
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराज शेट्टीपुरुष युगल
अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैष्टोमहिला युगल
Tennisसमित नागलपुरुष एकल
रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजीपुरुष युगल
Weightliftingमीराबाई चानूमहिला 49 कीग्रा
Wrestlingअमन सहरावतपुरुष फ्री स्टाइल 57 कीग्रा
विशेन फोगटमहिला 50 किग्रा
अंशु मलिकमहिला 57 किग्रा
निशा दहियामहिला 68 किग्रा
रीतिका हुड्डामहिला 76 किग्रा
अंतिम फंगलमहिला 53 किग्रा
Boxingनिकहत जरीनमहिला 50 किग्रा
अमित फंगलपुरुष 51 किग्रा
निशांत देवपुरुष 71 किग्रा
प्रीति पवारमहिला 54 किग्रा
लवलीना बोरगोहेनमहिला 75 किग्रा
जैस्मीन लेम्बोरियामहिला 57 किग्रा
Equestrianअनुष अग्रवालड्रेसेज
Golfसुभांकर शर्मापुरुष गोल्फ
गगनजीत भुल्लरपुरुष गोल्फ
अदिति अशोकमहिला गोल्फर
दीक्षा डागरमहिला गोल्फर
Hockeyमहिला और पुरुष टीम
Judoतुलिका मानमहिला 78 किग्रा
Rowingबलराज पंवारM1X
Sailingविष्णु सवरननपुरुष वन पर्सन डिंगी
नेत्रा कुमाननमहिला वन पर्सन डिंगी
Shootingपृथ्वी राज टोंडैमनपुरुष ट्रैप
राजेश्वरी कुमारमहिला ट्रैप
श्रेयसी सिंहमहिला ट्रैप
अनंतजीत सिंह नरुकापुरुष स्कीट
रायजा ढिल्लनमहिला स्कीट
माहेश्वरी चौहानमहिला स्कीट
अनंतजीत सिंह नरुका/माहेश्वरी चौहानस्कीट मिक्स्ड टीम
संदीप सिंहपुरुष 10 मीटर एयर राइफल
अर्जुन बबुतापुरुष 10 मीटर एयर राइफल
एलावेनिल वलारिवनमहिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल
रमिता जिंदलमहिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल
स्वप्निल कुसालेपुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
ऐश्वर्य प्रताप तोमरपुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
सिफ्त कौर समरामहिला की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
अंजुन मौदगिलमहिला की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
संदीप सिंह, एलावेनिल वलारिवन10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम
अर्जुन बबुता, रमिता जिंदल10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम
अर्जुन चीमीपुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल
सरबजोत सिंहपुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल
मनु भाकरमहिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल
रिदम सांगवाममहिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल
विजयवीर सिद्धूपुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
अनीश भानवालापुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
मनु भाकरमहिला 25 मीटर पिस्टल
ईशा सिंहमहिला 25 मीटर पिस्टल
सरबजोत सिंह, मनु भाकर10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
अर्जुन चीमा, रिदम सांगवाम10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
Swimmingधिनिधि देसिंघुमहिला 200 मीटर फ्री स्टाइल
श्रीहरि नटराजपुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक
Table Tennisशरथ कमलपुरुष एकल और पुरुष टीम
हरमीर देसाईपुरुष एकल और पुरुष टीम
मानव ठक्करपुरुष टीम
मनिका बत्रामहिला एकल और महिला टीम
श्रीजा अकुलामहिला एकल और महिला टीम
अर्चना कामथमहिला टीम
सरणी

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment