Paris Olympics 2024: ओलंपिक के लिए जा रहे खिलाड़ियों से मिले PM मोदी, कहा “भारत का नाम रोशन करना है”

By Bhagirath Das

Published on:

Paris Olympics

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की और सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढाया कहा “बिना दबाव के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है, बिना डरे डट कर सामना करना है|”

विस्तार

पेरिस ओलंपिक जा रहे भारतीय खिलाड़ियों को जीत हार का दबाव नहीं लेते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दिया| पेरिस ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की रवानगी से पहले पीएम मोदी ने उनसे शुक्रवार को खास मुलाकात की और उन्हें विजय मंत्र दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें ओलंपिक की चकाचौंध में खोये बगैर अपना फोकस बनाये रखना है|

Paris Olympics
PM MODI Paris Olympics

PM मोदी ने कहा कि सरकार के नाते व्यवस्था में कुछ बदलाव लाने हैं तो काम करता रहूं. मेरी कोशिश सभी से सीधे बात करने की होती है .’’ उन्होंने कहा कि ओलंपिक की चकाचौंध में खोना नहीं है, क्योंकि इससे फोकस हटता है और ना ही विरोधी को देखकर विचलित होना है| उन्होंने कहा ,‘‘यह कद काठी का खेल नहीं है बल्कि कौशल का खेल है. विरोधी खिलाड़ी की कद काठी से विचलित हुए बिना अपनी प्रतिभा पर फोकस रखें और वही परिणाम दिलायेगा |’’

PM मोदी ने कहा- अच्छी नींद बहुत जरूरी

PM ने कहा “खेल जगत में अभ्यास और निरंतरता का जितना महत्व है उतना ही नींद का है. आप सोचोगे कि प्रधानमंत्री आपको सोने के लिये कह रहे हैं| मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अच्छी नींद बहुत जरूरी है| शरीर की मेहनत वाली नींद सभी चिंताओं से मुक्त होकर सोना अलग है| प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से ओलंपिक के दौरान सीखने का भी आग्रह कहा की हार जीत लगी रहती है, लेकिन उससे हमेशा कुछ सिखने की कोशिश करना चाहिए|

Paris Olympics
PM Modi with Indian Players

बिना दवाब के खेलना

PM ने कहा, बहुत से लोग सब कुछ जानते हुए भी परीक्षा में गड़बड़ कर देते हैं और उसका मूल कारण है कि परीक्षा पर ध्यान कम होता है और वह अच्छे अंक लाने के दबाव में रहते है| आप जीत हार की चिंता मत कीजिये, पदक आते हैं और नहीं भी आते| इसका दबाव मत लीजिये, लेकिन अपना जान जगा दीजिये| प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारतीय खिलाड़ी पेरिस में पुराने तमाम रिकॉर्ड तोड़कर देश के लिये गौरव लेकर आयेंगे|

2036 में भारत ओलंपिक की मेजबानी

प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से व्यक्तिगत और आनलाइन बातचीत में कहा कि उनके द्वारा साझा की जाने वाली जानकारी 2036 ओलंपिक की मेजबानी का दावा मजबूत करने में काम आएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत की कोशिश है कि हम 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करें। इससे भी बड़ा माहौल बनता है और हम प्रयास कर रहे हैं। बुनियादी ढांचा तैयार करने पर विशेषज्ञ काम कर रहे हैं।”

Returns Program के बारे में बताया

PM ने कहा, मैं आपका फिर से इंतजार करूंगा जब आप 11 अगस्त को ओलंपिक खत्म होने के बाद लौटेंगे| मैं कोशिश करूंगा कि 15 अगस्त को लालकिले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आप मौजूद रहें ताकि देश आपको देख सके, क्योंकि जीत हार तो अलग है, लेकिन ओलंपिक खेलने जाना ही बहुत बड़ी बात है|

ओलिंपिक की तारीखें

पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच खेले जाएंगे। भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक में रहा है जिसमें भालाफेंक में नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक स्वर्ण समेत सात पदक जीते। भारत के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है जिसमें 21 निशानेबाज हैं, और अन्य खिलाडी मोजुद है|

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment