Rahul Dravid: आज रात भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम दूसरी बार क्रिकेट के इस फॉर्मेट की चैंपियन बनने के लिए मैदान में उतरेगी। वहीं, साउथ अफ्रीका के पास पहली बार किसी भी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप जीतने का मौका है।
Rahul Dravid As a Head Coach
भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच आज टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह टक्कर बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर होगी। बतौर हेड कोच यह राहुल द्रविड़ का आखिरी मुकाबला होगा। रोहित शर्मा की सेना हेड कोच राहुल द्रविड़ को फेयरवेल गिफ्ट भी देना चाहेगी। इसके बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भी ये बतौर कोच के रूप में आखिरी मैच है। भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करके अपने कोच को शानदार विदाई भी देना चाहती है। राहुल द्रविड़ ने भी टीम से गुरुदक्षिणा मांगी है। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद 2022 के वनडे वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ ने भारत को फाइनल तक पहुंचाया था|
ICC की कोई ट्राफी नहीं जीता पाई
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम ने एशिया कप तो जीता, लेकिन आईसीसी की कोई ट्राफी नहीं जीत पाई। राहुल द्रविड़ के हेड कोच रहने के दौरान टीम इंडिया ने ICC के 3 इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान मैन इन ब्लू 2 बार फाइनल में भी पहुंची, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई। अब टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, ऐसे में रोहित शर्मा की कोशिश रहेगी कि इस लम्बे खली जगहा को भरा जाए|
गत चैंपियन इंग्लैंड से मिली हार
राहुल द्रविड़ के हेड कोच रहते भारतीय टीम ने सबसे पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 खेला था। टीम इस आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी। हालांकि, नॉक आउट मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार मिली थी। ऐसे में द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने फर्स्ट क्लास प्रदर्शन किया है, बस अब टीम को खिताब का सूखा खत्म करने की जरूरत है। भारतीय टीम ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी का आखिरी खिताब जीता था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था|

कंगारुओ ने तोड़ा खिताब का सपना
राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंची थी। ओवल में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। इसके बाद ODI वर्ल्ड कप 2023 खेला गया था। भारत की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट में भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन उम्दा रहा था। टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी और फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था।
पिच रिपोर्ट
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिलती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है। वहीं, मिडिल ओवर्स में स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन रहा है। मैच के दौरान टॉस अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
Possible Playing 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
साऊथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।
इसे भी पढ़ें: