Ravindra Jadeja: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। इससे पहले शनिवार को टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के कुछ देर बाद संन्यास की घोषणा की थी।
Ravindra Jadeja ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी जानकारी
जडेजा ने लिखा, पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी-20 इंटरनेशनल मैचों को अलविदा कहता हूं। मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी-20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था। आप लोगों के अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद। जय हिंद। जडेजा हालांकि वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे और आईपीएल में भी उनका शानदार खेल दिखने को मिलेगा।
Ravindra Jadeja का टी-20I करियर
जडेजा अपने बेहतरीन ऑलराउंड खेल के लिए मशहूर हैं। वह टीम इंडिया के बेहतरीन फील्डरों में गिने जाते हैं। जडेजा ने अपने करियर में 74 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। इन मैचों में उनके बल्ले से 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए। जडेजा का प्रदर्शन हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप-2024 में ज्यादा खास नहीं रहा। उन्होंने एक ही विकेट लिया और सिर्फ 35 रन बनाए। उन्होंने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था।
टी-20 वर्ल्ड कप में खास प्रदर्शन नहीं रहा
डेजा ने इस पूरे टूर्नामेंट में 8 मैचों की पांच पारियों में मात्र 36 रन बनाए। इस दौरान उनके स्कोर 2, 17, 9, 7, 10 रहे। इतना ही नहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया। 17 साल बाद भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार खत्म कर दिया। यह संभव हुआ कप्तान रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाफ अटैकिंग फिफ्टी और विराट कोहली की प्लेयर ऑफ द फाइनल परफॉर्मेंस से।
इसे भी पढ़ें: