Rishabh Pant ने एक झटके में तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट, एबी डीविलियेर्स,कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

By Bhagirath Das

Published on:

Rishabh Pant

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

रिषभ पंथ ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से तो कमाल दुखाया ही है साथ ही उसने केचिंग और स्टंपिंग के मामले में बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है| और इसी के साथ रिषभ पंथ इस टी -20 वर्ल्ड में केचिंग पकड़ने के मामले मे एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया है|

विस्तार

भारतीय विकेट कीपर रिषभ पंथ ने super 8 के मुकाबले में अफगानिस्थान के खिलाफ केच पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है| उन्होंने एक झटके में एडम गिलक्रिस्ट, एबी डी विलियेर्स,कुमार संगकारा जैसे बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ा है| पंथ ने अफगानिस्थान के खिलाफ कुल तीन केच विकेट के पीछे लिए| इस टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेट कीपर उन्होंने अबतक कुल 10 केच विकेट के पीछे लपके है| और बल्लें=बजो को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके है| इस टी-20 वर्ल्ड कप के एडिसन में खेले गए मुकाबले में अबतक सबसे ज्यादा केच है| और वही एडम गिलक्रिस्ट, एबी डी विलियेर्स,कुमार संगकारा ने अपने टाइम में वर्ल्ड कप के दौरान 9-9 केच पकडे है|

टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के नाम था। गिलक्रिस्ट के अलावा साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर और कप्तान एबी डीविलियर्स और श्रीलंका के पू्र्व कप्तान कुमार संगकारा ने टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन ने 9-9 शिकार किए थे। ऋषभ पंत ने सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

Rishabh Pant
केच लपकते हुए पंथ

Rishabh Pant कुमार संगाकारा और एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ा

इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के नाम था। जिन्होंने एक ही वर्ल्ड कप के दौरान 9 केच पकडे थे| गिलक्रिस्ट के अलावा साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर और कप्तान एबी डीविलियर्स और श्रीलंका के पू्र्व कप्तान कुमार संगाकारा ने टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन ने 9-9 शिकार किए थे। ऋषभ पंत ने सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।एबी डी विलियेर्स और कुमार संगकारा को भी पीछे छोड़ा और अब उसके पास विकेट के पीछे 10 केच पकड़ने का रिकॉर्ड है|

इसे भी देखें

  1. टीम इंडिया को अब नहीं Virat Kohli की जरूरत, T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच ऐसी बात क्यों?
  2. सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करने पर करने उतरेगी टीम मेजबान, ये खिलाडी देंगे चुनोती, ENG vs SA टी-20 मैच 2024

Bhagirath Das

Leave a Comment