Rohit Sharma ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा, “आप मुझे कम से कम 2026…!

By Bhagirath Das

Published on:

ROHIT SHARMA

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rohit Sharma Statement: टी-20 वर्ल्ड कप जितने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है| अब सवाल उसके वनडे और टेस्ट कप्तानी को लेकर उठ रहे है, लेकिन रोहित ने साफ कह दिया है कि वो अभी टीम इंडिया के लिए खेलेंगे|

विस्तार

टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा साफ कह दिए है की वह अभी टीम इंडिया के लिए ओर खेलना चाहते है| पिछले महीने विश्व कप जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह कम से कम कुछ समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।

Rohit Sharma
विराट कोहली और रोहित शर्मा

रोहित वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं। और छुट्टिय मना रहे है| और शायद आने वाले श्री लंका दौरे में भी आप रोहित को नहीं देखेंगे| 37 साल के रोहित ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, “मैंने कहा है कि मैं बहुत आगे की नहीं सोचता। कम से कम कुछ समय तक तो आप मुझे खेलते देखेंगे।”

BCCI सचिव जय शाह ने दिया था बयान

टी-20 वर्ल्ड कप खतम होने के बाद BCCI सचिव जय शाह ने कहा था कि, “रोहित शर्मा वर्तमान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र और अगले वर्ष फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी करते नज़र आयेंगे| आपको बता दे कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के हाथो 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था| इसके एक साल बाद भारत में आयोजन हुई 50 ओवरों के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था|

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जितने की चाहत

रोहित ने क्रिकेट से संन्यास की बातों को हमेशा से ही टाला है, वो हमेशा इस तरह के सवालो से भागते नज़र आये है| कुछ महीने पहले उन्होंने कहा था कि वह कुछ और साल खेलना जारी रखेंगे और भारत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और विश्व कप जीतना चाहते हैं|

रोहित ने कहा कि, “मैंने वास्तव में रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचा है। लेकिन, मुझे नहीं पता कि जिंदगी आपको कहां ले जाती है| मैं इस समय भी अच्छा खेल रहा हूं, इसलिए मैं सोच रहा हूं कि मैं कुछ साल और क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा और फिर, मुझे नहीं पता| मैं वास्तव में विश्व कप जीतना चाहता हूं और 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है, उम्मीद है कि भारत इसमें जगह बनाएगा|”

रोहित का टी-20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर रन बरशाया| उन्होंने 156.70 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 8 मैचों में 257 रन बनाया, जिसमें उनके तीन अर्धशतकीय पारी शामिल है| वे भारतीय टीम के टॉप स्कोरर और ओवरऑल दूसरे नंबर पर रहे थे|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment