Rohit Sharma Retirement: कोहली के बाद कप्तान रोहित ने भी किया टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

By Bhagirath Das

Published on:

Rohit Sharma Retirement

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने के बाद ये घोषणा की। टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न बारबाडोस से भारत तक मनाया जा रहा है।

Rohit Sharma Retirement टी -20 इंटरनेशनल

कप्तान रोहित ने किया टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है| भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली की तरह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि यह विदा लेने का सही समय है| कोहली ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में सात रन से मिली जीत के बाद इस प्रारूप से विदा ली|

Rohit Sharma Retirement
ट्राफी के साथ कोहली और रोहित

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा: रोहित ने कहा “यह मेरा भी आखिरी मैच था और विदा लेने का यह एकदम सही समय है. मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था| इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता.” उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यही चाहता था और यह हो गया. मैं अपने जीवन में इसके लिये बहुत बेताब था. खुशी है कि इस बार हम जीत सके|”

रात भर सोये नहीं रोहित

11 साल के बाद जीत की ख़ुशी के बाद रोहित बहुत भवुक हो गए और कहा “मैं पूरी तरह से खो गया हु और मैं यह नहीं कह सकता की मैं किस प्रकार के भावनाओ को महसूस कर रहा हु| मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता| कल रात मैं सो नहीं सका क्युकि मैं बेचैन था और इसके लिए बेसब्र था| लेकिन मैंने मैदान के अंदर खुद को अछे से संभाला|

50 टी-20 मैच जितने वाले पहले कप्तान

कपिल देव 1983, MS धोनी (2007,2011) के बाद रोहित शर्मा वर्ल्ड कप जितने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने| अब वह 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गये है| 50वी जीत साऊथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले को जीतकर आयी| 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में निराशजनक प्रदर्शन के बाद रोहित ने टीम की कप्तानी संभाली|

टी-20 वर्ल्ड में रोहित ने 2022 में भारतीय टीम को फाइनल तक पहुँचाया था| हलाकि इंग्लैंड के हाथो भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था| लेकिन इस टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पिछले मैच का भी बदला भारत ने इंग्लैंड से ले लिया है|

टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित का शानदार प्रदर्शन

रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया इस टी-20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी अपने सारे 8 मैच जीते| इसके साथ ही 11 साल से चले आ रहे ICC के सूखापन को भी ख़तम किया| टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया| वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे| रोहित ने 8 मैचों की 8 पारी में 37 की औसत से और 156 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाये|

रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल रिकार्ड्स

रोहित 2022 टी-20 विश्व कप में भी कप्तान थे जब भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था. इसके एक साल बाद 50 ओवरों के विश्व कप में रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई| रोहित ने टी-20 क्रिकेट में 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाये जिसमें पांच शतक और 32 अर्धशतक शामिल है. वह टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे|

रोहित शर्मा के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5 शतक और 32 अर्द्धशतक हैं| बता दें, रोहित शर्मा साल 2007 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. रोहित भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के लिए दो टी-20 वर्ल्ड कप जीते हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने बतौर खिलाड़ी और उसके बाद बतौर कप्तान टी-20 विश्व कप जीता है|

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को इस फार्मेंट के दूसरे विश्व कप में कप्तानी के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की| 37 वर्षीय ने 2022 टी-20 विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया था, जहां टीम सेमीफाइनल में अंतिम चैंपियन इंग्लैंड से हार गई थी| एक साल बाद, उनके नेतृत्व में भारत घरेलू मैदान पर 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल में पहुंचा, लेकिन अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई|

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment