Royal Enfield Guerrilla 450: दोस्तों आप सभी को पता है कि Royal Enfield की सभी बाइक्स को काफी प्रीमियम मानी जाती हैं| आप सभी को बता दे कि Royal Enfield की नई बाइक बहुत ही जल्द इंडिया में लंच होने वाली है| इस बाइक का नाम Royal Enfield Guerrilla 450 होने वाली हैं और यह बाइक काफी तगड़ी होने वाली हैं|
Guerrilla 450 Key Highlights
- Engine Capacity: 450 cc
- Transmission: 6 Speed Menual
- Max Power: 40 bhp
- Max Torque: 40 Nm
Royal Enfield Guerrilla 450
वैसे आप सभी को तो पता ही होगा कि हीरो और बजाज कंपनी ने Royal Enfield को टक्कर देने के लिए प्रीमियम सेगमेंट में काफी बढ़िया बाइक लांच की हैं| और लोगो को इनकी बाइक्स काफी पसंद भी आई है| फिर भी Royal Enfield के नाम से लोगो को एक अलग ही प्रीमियम और पॉवर फिल होती है|
Royal Enfield इंडिया में इसी महीने में अपनी नई बाइक लांच करने वाली हैं| यह बाइक काफी धासु और लोकप्रिय होने वाली हैं| यदि इस बाइक की लूकिंग की बात की जाये तो काफी मस्त होने वाला हैं|
Royal Enfield Guerrilla 450 Launch Date in India (Expected)

यह बाइक इंडिया में आते ही काफी बबाल मचाने वाली हैं| वैसे लांच डेट की बात की जाये तो अभी तक Royal Enfield की तरफ से कोई भी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई हैं| न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह बाइक इसी महीने के 17 तारीख को लांच होने वाली हैं|
Royal Enfield Guerrilla 450 Price in India (Expected)
यह बाइक 450 CC की है तो इसकी प्राइस अच्छी-खासी ही होने वाली है| यदि प्राइस की बात की जाये तो Royal Enfield की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं| मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इसकी प्राइस लगभग 2 लाख 40 हजार से 2 लाख 60 हजार के बीच होने वाली हैं|
Royal Enfield Guerrilla 450 Specifications & Features
यदि बाइक की स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो इसमें BS6 Phase 2 का इंजन मिलने वाला हैं और इस इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें Liquid Cooled सिस्टम दिया गया हैं| यह बाइक 450cc का है जो 8000 rpm पर 40 bhp पॉवर देती है और 5000 rpm पर 40 Nm टार्क पैदा करती हैं|
Royal Enfield’s soon-to-be-launched Guerrilla 450 has once again been spotted during a commercial shoot. But this time around, this street bike has been spotted in a new paint scheme.
— BikeWale (@BikeWale) July 8, 2024
Image credits: @bulletguru_youtube#royalenfield #guerrilla450 #bwnews pic.twitter.com/LLBDMjg2nR
वही बाइक की Brakes, Wheels & Suspension की बात किये तो सामने Telescopic Front Forks और Monoshock लगी हुई हैं| Royal Enfield इस बाइक के साथ 17 इंच के दोनों Alloy देते हैं| बाइक की ब्रकिंग सिस्टम में Dual Channel ABS मिलता हैं| जो काफी अच्छी बात हैं|
फीचर्स की बात की जाये तो इसमें digital इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हैड लाइट्स, LED टर्न लाइट्स, LED टेल लाइट्स, GPS & Navigation, Hazard Warning Switch जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाला हैं| वैसे आपकों बता दू कि इस बाइक की digital मीटर में कॉल/SMS, समय जैसे काम की चीजों को वही पर देख सकते हैं|
Rival of Royal Enfield Guerrilla 450
यह बाइक जैसे ही इंडियन मार्केट में आती हैं, सीधे इस बाइक का प्रद्वंदी Triumph Speed 400, Honda CB300R, Keeway K300 N, TVS Apache RTR 310, Zontes 350R, Harley Davidson X440 जैसे बाइक्स से होने वाली हैं| अब देखना यह होगा कि इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड की यह बाइक क्या कमल कर पाती हैं|
Read Also: