RPF Recrement 2024: 4660 पदों पर इंडियन रेलवे ने निकाली बम्पर भरती

By Anupama Singh

Updated on:

RPF Recrement 2024

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RPF Recrement 2024: इंडियन रेलवे (रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स) की तरफ से एक बहुत बड़ी भारती आई है जिसमे इक्षुक उम्मीदवार अपने योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते है, निचे दिए गये आर्टिकल के मदद से आप इसके बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते है, अगर आप इसके बारे में पूरा डिटेल्स से जानकारी प्राप्त करना छाते है तो इसके आधिकारिक वेबसाईट Railway Protection force (RPF) की वेबसाईट में विजिट करके पूरा नोटिफिकेशन पढ़ सकते है|

इसमें कुल 4660 पदों के लिए भारतीय निकली गई है, जिसमे 10 के लिए अलग पद, इंटर के लिए अलग और ग्रेजुएशन के लिए अलग अलग तरह के पद को RPF की तरह से निकाला गया है| जिसमे SI, इन्स्पक्टोर और सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए भर्तिया निकाली गई है| जो कंटेस्टेंट इसमें इंटरेस्ट है वो सभी निचे दिए गये आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको पता चल सके की सब पद के लिए क्या योग्यता चाहिए, इंडियन रेलवे RPF से रिलेटेड जैसे फोटो, एज लिमिट, मापदंड, परीक्षा तिथि, पिटी डिटेल्स और सिलेक्शन प्रोसेस सभी की जानकारी पुरे डिटेल्स में दी गई है|

अप्लाई डेट और एप्लीकेशन फी

इंडियन रेलवे की तरफ से RPF की की वेकेंसी 15 जून को निकली गई थी और इसकी अप्लाई डेट भी 15 जून 2024 से शुरू कर दी गई है और इसकी लास्ट डेट 14 जुलाई 2024 को रखा गया है आप इस डेट के अंदर RPF के लिए अप्लाई आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन पेमेन्ट की लास्ट डेट भी 15 जुलाई 2024 को है, और करेक्शन डेट 15 से 24 मई के बिच में रखा गया है, री अपलोड फोटो एंड सिगनेचर 15 से 17 जून तक रखा गया है|

RPF Recrement 2024

अगर एप्लीकेशन फीस की बात किया जाएगा General, OBC, EWS के लिए 500 रुपया और SC, ST और Female, PH के लिए 250 रुप्यास रखा गया है, और करेक्शन चार्ज भी 250 रोया रखा गया है, परीक्षा ख़त्म होने के बाद सभी के पैसे अपने अपने खाते में वापस कर दिए जाएगा पेमेन्ट ऑनलाइन होगी|

परीक्षा तिथि सेड्युल के हिसाब से रखा जायेगा और परीक्षा तिथि भी जल्द ही घोषित कर दिया जायेगा, एडमिट कार्ड एक्साम से पहले घोषित कर दिया जायेगा|

एज लिमिट 1/07/2024

RPF कांस्टेबल के लिए 18 से 28 और सब इंस्पेक्टर SI के लिए 20 से 28 साल तक की उम्र सीमा रखी गई है, उमरा में छुट सिलेक्शन प्रोसेस के ल्हिसब से दी जायेगी|

Indian Railway Protection RPF के लिए आवेदन कैसे करे?

  • भारतीय रेल मंत्रालय, रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ सीईएन 01/2024 और 02/2024 सब इंस्पेक्टर एसआई और कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए नए आवेदन के लिए उम्मीदवार 15/04/2024 से 14/05/2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ नई रिक्ति और आरपीएफ नवीनतम भर्ती 2024 में भर्ती आवेदन पत्र को लागू करने से पहले अधिसूचना पढ़ें। कृपया सभी दस्तावेज – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण की जांच करें और एकत्र करें।
  • कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन किए गए दस्तावेज़ तैयार करें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखें। यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो जमा करना होगा।

RPF Constable & Sub Inspector Exam 2024 : Physical Eligibility Details

Category Male Male Female Female
GEN/OBCSC/STGEN/OBCSC/ST
Height CMS165 CMS160CMS157CMS152CMS
1600 Meters Runs Constable 5 Minute 45 Second 5 Minute 45 Second NA NA
1600 Meters Run Sub Inspector 6 Minute 30 Second 6 Minute 30 Second NA NA
800 Meters Run Sub Inspector NA NA 04 Minute 04 Minute
800 Meters Rub Constable NA NA 3 Minute 40 Second 3 Minute 40 Second
Long Jump Sub Inspector12 Ft 12 Ft 09 Ft 09 Ft
long Jump Constable 14 Ft 14 Ft 9 Feet 09 Feet
High Jump Sub Inspector 3ft 9 Inch

3 ft 9 inch

3 Ft


3 Ft

High Jump Constable 04 Feet

04 Feet

3 Ft


3 Ft

RPF Constable / SI Recruitment 2024: Eligibility

Post Name

Advt No.

Total Post


RPF Constable SI Eligibility

RPF Sub Inspector SI

CEN RPF 01/2024

452Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.

RPF Constable

CEN RPF 02/2024

4208

Class 10th Matric Exam Passed from Any Recognized Board in India.

Read Also:

Anupama Singh

Leave a Comment