SA vs AFG Semifinal, अफगानिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टी-20 विश्व कप इतिहास की बन गई पहली टीम

By Bhagirath Das

Published on:

SA vs AFG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SA vs AFG: अफगानिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टी-20 विश्व कप इतिहास की बन गई पहली टीम साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 56 रन पर ऑलआउट कर दिया। त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। टीम 11.5 ओवर में ही 56 रन पर सिमट गई। इस मैच के दौरान अफगानिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पॉवरप्ले में ही टीम ने अपने 5 विकेट गवां दिए थे।

SA vs AFG मैच विस्तार

टी-20 वर्ल्ड कप में आज सेमीफाइल का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की टीम महज 56 रनों पर ढेर हो गई।

अफगानिस्तान का टी-20 इंटरनेशनल में यह सबसे छोटा टीम टोटल है। इस टीम का पिछला सबसे छोटा टीम स्कोर 72 रन था, यह 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। अफगानिस्थान की ओर से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए। उनके अलावा एक भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट झटके। कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए।

अफगानिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पावप्ले में ही टीम ने अपने 5 विकेट गवां दिए थे। । मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ। साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाये। पावरप्ले के अंदर ही अफगानिस्तान ने अपने 5 विकेट खो दिए थे।

जिसके बाद अफगानिस्तान के नाम टी-20 विश्व कप इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक ऐसा देखने को नहीं मिला था। अब टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के पावरप्ले में 5 विकेट खोने वाली अफगानिस्तान पहली टीम बन गई है।

56 रनों पर ढेर हुई अफगानिस्थान की टीम

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीन 11.5 ओवर में महज 56 रनों पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के 10 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाए। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी का नजारा पेश किया। आफगान बल्लेबाजों को बिल्कुल भी हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।

साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मार्को जानसेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कागिसो रबाड़ा 2 और एनरिक ने भी 2 विकेट हासिल किए। जिससे अफगानिस्थान की टीम ये एक शर्मनाक बना दिया, मात्र 56 रनों पर अल आउट हो गयी|

दोनों टीमो की प्लेयिंग 11

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या और तबरेज शम्सी।

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

इसे भी पढ़े

Bhagirath Das

Leave a Comment