SA vs AFG: टी-20 वर्ल्ड कप, अफगानिस्थान का टुटा सपना, साऊथ अफ्रीका ने रचा इतिहास! इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

By Bhagirath Das

Published on:

SA vs AFG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SA vs AFG: साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली टीम पहली टीम बन गई है। त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। टीम 11.5 ओवर में ही 56 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही अफगानिस्थान का फाइनल में जाने का सपना यही से ख़तम हुआ| आइए इस मैच से जुड़ी सारी खबरों को विस्तार से देखतें है|

SA vs AFG मैच विस्तार

साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली टीम पहली टीम बन गई है।  इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की है| अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की टीम महज 56 रनों पर ढेर हो गई।

अफगानिस्थान की ओर से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए। उनके अलावा एक भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट झटके। कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए।

इस छोटे टोटल का पीछा करने उतरी साऊथ अफ्रीका की टीम एक विकेट खोकर बड़ी आसानी से हाशिल कर लिया| टीम ने 8.5 ओवर में एक विकेट खोकर 60 रन बना लिए। हालांकि अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूकी ने क्विंटन डिकॉक का विकेट तो जरूर जल्दी ले लिया लेकिन कप्तान ऐडन मॉर्कम और रीजा हेंडरिक्स ने 43 गेंद पर 55 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। इस जीत के साथ साऊथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची| और इस टी-20 वर्ल्ड कप में पहली टीम बनी जिसने फाइनल में क्वालीफाई किया|

साऊथ अफ्रीका वर्ल्ड कप के सभी सेमीफाइनल

1. 1992 ODI विश्व कप: इंग्लैंड के खिलाफ 19 रन से हार

2. 1999 ODI विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच टाई (सुपर-6 की टेबल में ऊपर रहने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा)

3. 2007 ODI विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार

4. 2009 टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान के खिलाफ 7 रन से हार

5. 2015 ODI विश्व कप: न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से हार

6. 2014 टी-20 विश्व कप: भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार

7. 2023 ODI विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार

8. 2024 टी-20 विश्व कप: अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह

SA के जीत के हीरो

मार्को जानसन: मार्को जानसन साऊथ अफ्रीका के बायें हाथ के तेज गेंदबाज इन्होने अफगानिस्थान के बल्लेबाजो को को इस मैच के दौरान धुल चटा दिया| मार्को जानसन ने अपने 3 ओवर के स्पेल में मात्र 16 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाये| जानसन ने ओवर के दुसरे गेंद में अफगानिस्थान के इन्फॉर्म बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को शुन्य पर पवेलियन भेजा| इसके बाद इन्होने गुलबदीन नायब और खरोटे को सस्ते में चलता किया|

तबरेज़ शम्सी: तबरेज़ शम्सी ने फिर एक बार 3 विकेट निकालने में कामयाब हाशिल किया| शम्शी ने अपने 1.5 ओवर में ही 3 विकेट चटकाये| शम्शी के सामने अफगानिस्थान के बल्लेबाजों की एक भी नहीं चली| शम्शी के गूगली और स्पिन गेंद को अफगानी बल्लेबाज पढ़ ही नहीं पाये| शम्शी ने करीम जानत को LBW, नवीन-उल-हक और नूर अहमद को बोल्ड किया|

एनरिक नॉर्टजे: एनरिक नॉर्टजे ने अपने 3 ओवर के स्पेल में मात्र 7 रन डाकर 2 विकेट चटकाये| एनरिक नॉर्टजे अज़मतुल्लाह उमरज़ई को स्तुब्स के हाथो केच आउट कराया और कप्तान राशिद को बोल्ड किया| इसके साथ कगिसो रबाडा भी अपने तीन ओवर के स्पेल में 2 विकेट निकालने में कामयाब रहे|

SA vs AFG
नोकिया विकेट लेने के बाद

रीज़ा हेंड्रिक्स: रीज़ा हेंड्रिक्स साऊथ अफ्रीका के ओपनर पिछले परियों में असफल रहे खिलाडी थे, जिनका परफॉरमेंस इस टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छी नहीं रही है| लेकिन सेमीफाइनल के मुकाबले में इन्होने छोटी ही सही लेकिन मैच जिताऊ पारी खेली| रीज़ा हेंड्रिक्स ने अपने बल्ले से 25 गेंदों पर नाबाद 29 रनों की पारी खेलकर साऊथ अफ्रीका की टीम को फाइनल में प्रवेश कराया| इतिहास में पहली बार साऊथ अफ्रीका की टीम किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची|

इसे भी पढ़ें

Bhagirath Das

Leave a Comment