टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाना है। आइए इस मैच से जुड़ी सभी खबरों को देखते है, त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर बैटर्स या बॉलर्स किसे फायदा मिलेगा।
SA vs AFG Pitch Report: देखें
यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाना है। ब्रायन लारा स्टेडियम में इस टूर्नामेंट में बैटर्स को रन बनाने में संघर्ष करते हुए देखा गया है। टी20 विश्व कप 2024 के अब तक 4 मैच इस स्टेडियम में खेले गए है, जिसमें से सिर्फ एक ही मैच में 200 रन पार का स्कोर बना था।
इस मैच के अलावा बाकी मैचों में टीम 106 रन से ज्यादा का आंकड़ा नहीं छू सकी। ब्रायन लारा स्टेडियम पर पेसर्स और स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिलता है। ऐसे में पहले टॉस जीतने वाली टीम बैटिंग का फैसला कर ज्यादा से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगाना चाहेगी। उम्मीद कि जा रही है कि टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में बैटर्स एक बड़ा स्कोर बनाते हुए नजर आए।

बल्लेबाज या गेंदबाज बरपायेंगे कहर
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में में बल्लेबाजी करना उतना आसान नहीं मन जाता है| यहाँ की पिच बॉलर के मुफीद होती है ज्यादातर इस पिच पर गेंदबाज ही बने रहते है, शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाज को पिच से काफी ज्यादा मदद मिलती है| जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स गेम में आ जाते है|
इस पिच पर वही बल्लेबाज बैटिंग कर सकता है, जो अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए धीरे-धीरे खेलता है| जब आप एक बार इस पिच पर सेट हो जाते है फिर आप अपने शॉर्ट्स बड़े आराम से लगा सकते है|
दोनों टीमो की सम्भावित 11
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या और तबरेज शम्सी।
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
इसे भी पढ़ें
- SA vs AFG: टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, Weather Forecast, Possible Playing 11
- IND vs ENG: Semifinal 2024, कैसा रहेगा पिच, मैच में बारिश की 80 फीसदी संभवाना