SA vs AFG: टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, Weather Forecast, Possible Playing 11

By Bhagirath Das

Published on:

SA vs AFG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SA vs AFG के बीच पहला सेमीफाइनल 27 जून को ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से शुरू होगा| दोनों टीमे यह मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगहा पक्की करने को देखेगी| आइए इस मैच से जुड़ी सभी प्रकार के खबरों को विस्तार से देखते है|

SA vs AFG मैच विस्तार से

पहले न्यूजीलैंड…ऑस्ट्रेलिया…और फिर बांग्लादेश को हराते हुए अफगानिस्तान की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है। न सिर्फ सेमीफाइनल, बल्कि सुपर 8 में भी पहली बार ही अफगानिस्तान ने जगह बनाई। अफगानिस्तान ने अपने खेल से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। इस टीम को उलटफेर के लिए जाना जाता है और ऐसे ही उलटफेर करते हुए ये टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल तक पहुंची है जहां इस टीम का सामना आज साउथ अफ्रीका से होगा|

SA vs AFG
दोनों टीमो के खिलाडी जीत के बाद

दूसरी ओर है साउथ अफ्रीका, जो लीग स्टेज में अपराजित रहती है| लेकिन नॉकआउट के मैच में टीम के नाम पर एक दाग लगा है, चोकर्स का। देखना ये है कि अफगानिस्तान नया इतिहास लिखती है या फिर साउथ अफ्रीका अपने नाम पर लगा चोकर्स का धब्बा धो देती है। साउथ अफ्रीका ने अभी तक कोई भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है। इस बार ये टीम किसी भी सूरत में अपने माथे पर से चोकर्स का धब्बा हटाना चाहेगी और फाइनल में जगह बना खिताब जीतना चाहेगी। वहीं अफगानिस्तान खिताब जीतने के लिए बेहद प्रतिबद्ध लग रही है। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी पूरा जान लगा देंगे|

हेड टू हेड

मैच साऊथ अफ्रीका जीता अफगानिस्थान जीता
220

इन दोनों टीमो के बीच अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप में 2 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमे साऊथ अफ्रीका का पलरा भरी है| दोनों मैचों में साऊथ अफ्रीका की टीम ने जीता है| वही अफगानिस्थान ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है, इस मैच को जीतकर अफगानिस्थान की टीम और एक रिकॉर्ड बनाना चाहेगी| दोनों टीमो के बीच 2010 और 2016 में मुकाबला खेला गया था|

पिच रिपोर्ट

यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाना है। ब्रायन लारा स्टेडियम में इस टूर्नामेंट में बैटर्स को रन बनाने में संघर्ष करते हुए देखा गया है। टी20 विश्व कप 2024 के अब तक 4 मैच इस स्टेडियम में खेले गए है, जिसमें से सिर्फ एक ही मैच में 200 रन पार का स्कोर बना था।

इस मैच के अलावा बाकी मैचों में टीम 106 रन से ज्यादा का आंकड़ा नहीं छू सकी। ब्रायन लारा स्टेडियम पर पेसर्स और स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिलता है। ऐसे में पहले टॉस जीतने वाली टीम बैटिंग का फैसला कर ज्यादा से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगाना चाहेगी। उम्मीद कि जा रही है कि टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में बैटर्स एक बड़ा स्कोर बनाते हुए नजर आए।

Weather Forecast

रिपोर्ट के मुताबिक पहले सेमीफाइनल पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मैच रात में खेला जायेगा और इसलिए ऐसे संकेत हैं कि बादल छाये रहेंगे। औसत तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, बादल छाए रहने की संभावना 31% तक होगी। और बारिश होने के 60 फीसदी संभावन है|

Possible Playing 11

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या और तबरेज शम्सी।

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

इसे भी पढ़ें

Bhagirath Das

Leave a Comment