Sanju Samson ने एक बार फिर टीम इंडिया और भारतीय फेंस को निराश किया| संजू तीसरे मैच में एक बार फिर गोल्डन डक पर आउट हो गए| संजू के जीरो पर आउट होने के बाद भारतीय फैंस उनपर जमकर बरसे|
मैच विस्तार
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये तीन टी20 मैचों की सीरीज का अंतिंम मुकाबले में संजू के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका था| लेकिन संजू मौके को भुनाने में फिर से नाकामयाब रहे| और तीसरे टी20 मुकाबले में भी संजू गोल्डन डक पर आउट हुए| लगातार दूसरी बार संजू डक पर आउट होकर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं| वही संजू टीम इंडिया के बने नये कोच गंभीर को इंप्रेस करने में नाकाम सिद्ध हुए|

दुसरे टी20 मैच में गिल के जगहा संजू सेमसन को प्लेयिंग 11 में शामिल किया गया था, और यही नहीं बतौर बल्लेबाजी जयसवाल के साथ ओपनिंग भी करी थी| लेकिन दूसरे टी-20 मैच में भी वह पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे| वही तीसरे मुकाबले में भी निराशजनक प्रदर्शन के बाद फैंस भड़क गए हैं, और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर संजू की क्लास लगाई|
Sanju Samson ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में संजू को टीम इंडिया ने एक बार फिर मौका दिया था, लेकिन वह इस मौके का फिर से फ़ायदा नहीं उठा सके| और तीसरे मैच में भी संजू तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे| संजू ने लगातार दो मैचों में आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है| वही तीसरे मुकाबले में उसने विकेट कीपर से तीन केच ड्राप किये| जो कि टाम इंडिया के लिए बहुत भारी पड़ा|
बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह थर्ड मैन की दिशा में कैच आउट हुए| 4 गेंद खेलने के बावजूद वह अपना खाता तक नहीं खोल पाये| उन्हें श्रीलंकाई युवा तेज गेंदबाज चामिंडु मेंडिस ने हसरंगा के हाथों शानदारकैच आउट कराया| इससे पहले दूसरे टी20 में भी संजू पहली ही गेंद पर डक आउट हुए थे| संजू के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद फैंस काफी नाराज हैं और वह सोशल मीडिया पर संजू की जमकर क्लास लगा रहे है| आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में संजू सैमसन भारत की स्क्वाड का हिस्सा नहीं है|
दोनों टीमें इस प्रकार
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद|
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), चामिंडु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो|
यह भी पढ़ें: