Semifinal: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब सेमीफाइनल के लिए सभी चार टीमें पक्की हो चुकी है। सेमीफाइनल में किस टीम का किससे मुकाबला होगा ये भी तय हो चुका है। सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024
आज टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। ये अफगानिस्तान के लिए एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस मैच के बाद अब सेमीफाइनल की चार टीमें पक्की हो चुकी है। जिसमें से एक अफगानिस्तान भी है। अब इन चारो टीमो के बीच सेमी फाइनल की जंग होगी|
Semifinal में पहुंची ये 4 टीमें
सेमीफाइनल की रेस में अब 4 टीमें पक्की हो चुकी है। ग्रुप-1 से टीम इंडिया और अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है, तो वहीं ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
सेमीफाइनल का शेड्यूल
26 जून: 1st सेमीफाइनल – साउथ अफ्रीका vs अफगानिस्तान
टी-20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल का पहला मुकाबला साऊथ अफ्रीका vs अफगानिस्थान के बीच 26 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद ग्राउंड में खेला जायेगा|
27 जून: 2nd सेमीफाइनल – भारत vs इंग्लैंड
टी-20 वर्ल्ड चुपका दूसरा सेमी फाइनल भारत vs इंग्लैंड के बीच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जायेगा| दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इस बार टीम इंडिया इंग्लैंड से पिछले विश्व कप की हार का बदला लेना चाहेगी।
टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस विश्व कप में जहां एक तरफ इंग्लैंड ने 2 मैच हारे हैं तो वहीं टीम इंडिया ने अभी तक कोई मुकाबला नहीं हारा है। टी-20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को होगा।
इसे भी देखें